Credit Cards

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup: निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड नेगेटिव बना हुआ है। लेकिन अगर निफ्टी 19500 के स्तर से ऊपर क्लोज होने में कामयाब रहता है तो निकट की अवधि में इसमें 19650 के स्तर तक का उछाल आ सकता है। वहीं, अगर निफ्टी ऊपरी स्तरों पर टिके रहने में कामयाब नहीं रहता और 19330 से नीचे फिसल जाता है तो बाजार में नई कमजोरी आने की संभावना है

अपडेटेड Oct 05, 2023 पर 8:31 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup : 04 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 4424.02 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1769.49 करोड़ रुपए की खरीदारी की

Trade setup : 4 अक्टूबर को बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली थी। निफ्टी कल के कारोबार में अपवर्ड-स्लोपिंग सपोर्ट ट्रेंडलाइन को तोड़ते हुए 50 और 20 डे EMA (exponential moving average)के नीचे बंद हुआ था। ये बाजार में शॉर्ट टर्म में कमजोरी कायम रहने का संकेत है। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी 19500 के नीचे बना रहता है तो फिर इसमें हमें 19200 का स्तर देखने को मिल सकता है। ये अगस्त महीने का निचला स्तर भी है। जबकि डाउनट्रेंड पर दैनिक चार्ट पर दोजी जैसे कैंडलस्टिक पैटर्न के बनने से बाउंस-बैक की संभावना भी बढ़ सकती है। ऐसे में अगर निफ्टी फिर से 19500 के ऊपर जाता है तो फिर इसमें आने वाले कारोबारी सत्रों में 19600-19700 का स्तर भी देखने को मिल सकता है।

तकनीकी रूप से, यह पैटर्न दोजी या हैमर टाइप के कैंडलिस्टिक पैटर्न के गठन की ओर संकेत करता है। आम तौर पर किसी बड़े करेक्शन के बाद या बड़े सपोर्ट के आसपास इस तरह के पैटर्न के गठन के बाद निचले स्तरों से तेजी लौटने का संकेत मिलता है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी का कहना है कि अगर निफ्टी 19500 के ऊपर की क्लोजिंग देता है तो फिर शॉर्ट टर्म में इसमें तेजी आने की संभावना है।

उनका मानना है कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड नेगेटिव बना हुआ है। लेकिन अगर निफ्टी 19500 के स्तर से ऊपर क्लोज होने में कामयाब रहता है तो निकट की अवधि में इसमें 19650 के स्तर तक का उछाल आ सकता है। वहीं, अगर निफ्टी ऊपरी स्तरों पर टिके रहने में कामयाब नहीं रहता और 19330 से नीचे फिसल जाता है तो बाजार में नई कमजोरी आने की संभावना है।


बीएसई सेंसेक्स कल 286 अंक गिरकर 65,226 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 93 अंक गिरकर 19436 पर बंद हुआ था। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में सेंसेक्स-निफ्टी की तुलना में ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी। ये इंडेक्स कल 1.4 फीसदी और 1.25 फीसदी गिरकर बंद हुए थे।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19362 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19332 और 19285 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19457 फिर 19486 और 19533 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43878 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43806 और 43690 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 44110 फिर 44182 और 44298 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

वीकली बेसिस पर 19600 की स्ट्राइक पर 1.36 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 19500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 52.35 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 20000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

19400 की स्ट्राइक पर 1.16 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 19400 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 57.13 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Bharti Airtel, Coromandel International, UltraTech Cement, SBI Card और ICICI Prudential Life Insurance Company के नाम शामिल हैं।

14 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 14 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Escorts Kubota, Infosys, Navin Fluorine International, Ramco Cements और HCL Technologies के नाम शामिल हैं।

60 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 60 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Coromandel International, L&T Technology Services, InterGlobe Aviation, NTPC और Ipca Laboratories के नाम शामिल हैं।

98 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 98 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Axis Bank, State Bank of India, Siemens, Pujab National Bank और Persistent Systems के नाम शामिल हैं।

बाजार में किसी डीप करेक्शन का डर नहीं, 2 साल में सरकारी बैंकों में 100% तक रिटर्न मुमकिन : विकास खेमानी

14 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 14 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Eicher Motors, Adani Enterprises, Hindustan Unilever, Granules India और Colgate Palmolive नाम शामिल हैं।

FII और DII आंकड़े

04 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 4424.02 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1769.49 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

05 अक्टूबर को NSE पर सिर्फ 3 स्टॉक Delta Corp,Manappuram Finance और Indiabulls Housing F&O बैन में है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।