Trade setup : इस महीने अब तक बाजार में काफी अच्छी तेजी देखने को मिली है। निफ्टी 50 इंडेक्स ने 8 सितंबर को सात हफ्तों के बाद 19800 के अहम स्तर को पार कर लिया। बाजार जानकारों को उम्मीद है कि अगर निफ्टी 19700-19600 के ऊपर बने रहने में कामयाब रहता है। आने वाले कारोबारी सत्रो में इसमें 20000 का स्तर देखने को मिल सकता है। लेकिन इससे पहले कुछ कंसोलीडेशन से इंकार नहीं किया जा सकता। पिछले कारोबारी दिन 8 सितंबर को सेंसेक्स 333 अंक उछलकर 66599 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 93 अंक बढ़कर 19820 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलस्टिक बनाया था। इसके अलावा इसने लगातार छठे दिन हायर हाई और हायर ले बनाया था।