Get App

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup : वीकली बेसिस पर 20000 की स्ट्राइक पर 79.27 लाख का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। वहीं, 19600 की स्ट्राइक पर 64.07 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 11, 2023 पर 7:49 AM
Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup: 11 सितंबर को NSE पर 9 स्टॉक चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, बलरामपुर चीनी मिल्स, डेल्टा कॉर्प, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस, पंजाब नेशनल बैंक और SAIL F&O बैन में हैं

Trade setup : इस महीने अब तक बाजार में काफी अच्छी तेजी देखने को मिली है। निफ्टी 50 इंडेक्स ने 8 सितंबर को सात हफ्तों के बाद 19800 के अहम स्तर को पार कर लिया। बाजार जानकारों को उम्मीद है कि अगर निफ्टी 19700-19600 के ऊपर बने रहने में कामयाब रहता है। आने वाले कारोबारी सत्रो में इसमें 20000 का स्तर देखने को मिल सकता है। लेकिन इससे पहले कुछ कंसोलीडेशन से इंकार नहीं किया जा सकता। पिछले कारोबारी दिन 8 सितंबर को सेंसेक्स 333 अंक उछलकर 66599 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 93 अंक बढ़कर 19820 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलस्टिक बनाया था। इसके अलावा इसने लगातार छठे दिन हायर हाई और हायर ले बनाया था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि बाजार ने हाल ही में एक के बाद एक बाधाओं को पार करना शुरू कर दिया है। अब इसके 19865 के मौजूदा रजिस्टेंस से ऊपर जाने की उम्मीद है। निफ्टी के लिए 19650 पर तत्काल सपोर्ट है। इसका शॉर्ट टर्म ट्रेंड सकारात्मक बना हुआ है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें