Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
24 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2393.45 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1948.49 करोड़ रुपए की खरीदारी की
निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 16221/33-16286 पर और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस 16336-16391 पर नजर आ रहा है। इसके लिए पहला बेस 16091-16010 पर और दूसरा बड़ा बेस 15958-15910 पर दिख रहा है
कल यानी 24 मई को भारतीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। हालांकि बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। लेकिन बाजार अपनी शुरुआती बढ़त को बनाए रखने में कामयाब नहीं रहा था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 236.00 अंक यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 54052.61 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 89.50 अंक यानी 0.55 फीसदी टूटकर 16,125.2 के स्तर पर बंद हुआ था।
आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि अब निवेशकों की नजर US FOMC मीटिंग के मिनट पर लगी हुई है। इससे यूएस फेड के रेट हाईक डायरेक्शन का पता चलेगा। निवेशकों के बीच नियरटर्म में ब्याज दरों में हो सकने वाली बढ़ोतरी और ग्रोथ पर पड़ने वाले इसके निगेटिव असर को लेकर तमाम अटकल लगाए जा रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि डेली चार्ट पर निफ्टी ने कल बियरिश कैंडल बनाया जो आगे और कमजोरी आने का संकेत है। जब तक निफ्टी 16250 के नीचे है। तब तक इस पर दबाव बना रहेगा। अगर निफ्टी नीचे की तरफ यह स्तर तोड़ता है तो यह हमें 16000-15050 की तरफ जाता नजर आ सकता है। वहीं दूसरी तरफ अगर निफ्टी 16250 के ऊपर ब्रेकआउट देता है तो यह हमें 16,325-16,375 तक जाता नजर आ सकता है।
Nifty में क्या हो रणनीति
सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 16221/33-16286 पर और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस 16336-16391 पर नजर आ रहा है। इसके लिए पहला बेस 16091-16010 पर और दूसरा बड़ा बेस 15958-15910 पर दिख रहा है। बाजार में कल तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। जिसके चलते कोई ट्रेड नहीं लिया था। इंडेक्स पर कॉल राइटर्स हावी हैं। 16400-500 कॉल पर 1.35 करोड़ शेयर का OI है। 16000-100 पुट में 1.2 करोड़ शेयर का OI है। इंडेक्स पर भरोसेमंद ट्रेड नहीं नजर आ रहा है। 16221-33 के ऊपर निकलने पर ट्रेड के मौके तलाशेंगे। निफ्टी के 16221-233(10DEMA) के ऊपर टिकने पर खरीदारी करें। 16286-336-391 तक की स्विंग तेजी संभव है। 16391-400 पर मुनाफा बुक करें। 16010 के नीचे फिसलने पर ही शॉर्ट ट्रेड लें।
सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि NIFTY BANK के लिए पहला रजिस्टेंस 34520-34730 पर और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस 34870-35006 पर दिख रहा है। इसके लिए पहला बेस 34110-34020 पर और दूसरा बेस 33860-33710 पर दिख रहा है। बैंक निफ्टी भी कल ऑप्शंस राइटर्स के जोन में रहा। 34500 पर कॉल और 34000 पर पुट राइटर्स जमे हुए हैं। आज भी यही दायरा कायम रहने की उम्मीद है। 34000 के नीचे फिसलने पर शॉर्ट ट्रेड संभव है। 34520 के ऊपर निकलने पर खरीदें, टारगेट 34730-870 का रखें। 34000-33940 के नीचे फिसलने पर बेचें, इसके लिए टारगेट 33860-710 का रखें।
ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत
ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। SGX NIFTY,DOW और NASDAQ FUTURES में हल्की बढ़त देखने को मिली है। टेक शेयरों की कमजोरी से कल NASDAQ 2 फीसदी से ज्यादा टूटा था। उधर एशिया में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है।
कल US मार्केट में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला था। Dow बढ़त के साथ बंद हुआ था। जबकि Nasdaq और S&P गिरकर बंद हुए थे। कारोबार के दौरान Dow 500 अंक तक फिसला था। Dow कल 48 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था। Nasdaq में 270 और S&P 500 में 32 अंको की गिरावट देखने को मिली थी।
गाइडेंस में कटौती से Snapchat 43 फीसदी से ज्यादा लुढ़का है। Snapchat का भाव 2017 के IPO कीमतों से नीचे पहुंच गया। वहीं, कल के कारोबार में Meta में 7 फीसदी और Twitter में 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं, Pinterest के शेयर 23 फीसदी लुढ़ककर बंद हुए। कल के कारोबार में सोशल मीडिया शेयरों के मार्केट कैप में 135 अरब डॉलर की कमी आई। Retailer Abercrombie और Fitch ने सेल्स आउटलुक कम किए है। सेल्स आउटलुक घटने को बाद कल के कारोबार में ये दोनों शेयर 28 फीसदी से ज्यादा लुढ़के हैं।
इस बीच ब्रेंट का भाव 114 डॉलर के करीब दिख रहा है। US में रियल एस्टेट का बुरा हाल है। US में घरों की बिक्री 2020 के निचले स्तर पर चली गई है। अप्रैल में घरों की बिक्री 16.6 फीसदी गिरकर 5.91 लाख पर आ गई है।
1 जून से चीनी एक्सपोर्ट पर लिमिट
केंद्र सरकार ने 1 जून से चीनी एक्सपोर्ट पर लिमिट लगाने का फैसला लिया है। अब सिर्फ 100 लाख टन तक के एक्सपोर्ट की ही इजाजत होगी। कंपनियों को चीनी विदेश भेजने से पहले सरकार से मंजूरी लेनी होगी। कल शुगर शेयरों में तेज बिकवाली दिखी थी।
खाने का तेल होगा सस्ता
गेहूं और चीनी के बाद अब खाने के तेल की महंगाई के खिलाफ सरकार का एक्शन देखने को मिला है। सोयाबीन और सनफ्लावर ऑयल पर कस्टम ड्यूटी और सेस हटा ली गई है। अब 2 साल तक सालाना 20 लाख टन इंपोर्ट टैक्स फ्री होगा।
ग्रासिम के सुस्त नतीजे
चौथी तिमाही में ग्रासिम ने सुस्त नतीजे पेश किए है। कंपनी का मुनाफा टैक्स क्रेडिट के दम पर 76 फीसदी बढ़ा है। रेवेन्यू अनुमान के आसपास रहे हैं। मार्जिन पर तगड़ी मार पड़ी है। वहीं अदानी पोर्ट का प्रॉफिट 20 फीसदी घटा है। मार्जिन में भी तेज गिरावट आई है।
मेट्रोपोलिस के नतीजे कमजोर
मेट्रोपोलिस के q4 नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। कंपनी का मुनाफा 34 फीसदी से ज्यादा घटा है। रेवेन्यू 5 फीसदी बढ़ा है। लेकिन मार्जिन में 8 फीसदी से ज्यादा की तगड़ी मार पड़ी है। शेयर ऊंचाई से 52 फीसदी फिसल चुका है।
निफ्टी की 3 कंपनियों के नतीजे आज
आज निफ्टी की तीन कंपनियों कोल इंडिया, BPCL और अपोलो हॉस्पिटल के नतीजे आएंगे। कोल इंडिया का मुनाफा 18 फीसदी बढ़ सकता है। वहीं BPCLका प्रॉफिट 8 फीसदी बढ़ सकता है। BATA, INTERGLOBE AVIATION, NALCO और PFC समेत 6 वायदा कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।
FII और DII आंकड़े
24 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2393.45 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1948.49 करोड़ रुपए की खरीदारी की। F&O पर नजर डालें तो 25 मई को F&O में FIIs की तरफ से 571.33 रुपए की खरीदारी हुई। FIIS ने इंडेक्स फ्यूचर में 643.94 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इनकी तरफ से इंडेक्स ऑप्शन में भी 512.09 करोड़ रुपए की बिकवाली देखने को मिली। वहीं, स्टॉक फ्यूचर्स में FIIs की तरफ से 1778.33 करोड़ रुपए की खरीदारी रही। जबकि स्टॉक ऑप्शन में FIIs ने -50.97 करोड़ रुपए की बिकवाली की।
आज आने वाले नतीजे
आज यानी 25 मई को BPCL, Coal India, Deepak Fertilisers, Apollo Hospitals Enterprises, HEG, NHPC, Easy Trip Planners, Fortis Healthcare, NALCO, GMM Pfaudler, InterGlobe Aviation, Jai Corp, Kolte-Patil Developers, Bata India, PFC, Suzlon Energy, Torrent Pharma, Whirlpool, MSTC, MOIL और Peninsula Land के मार्च तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
25 मई को NSE पर सिर्फ 1 स्टॉक F&O बैन में हैं। इसमें Indiabulls Housing Finance का नाम शामिल है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)