Get App

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

GEPL Capital के करन पई का कहना है कि इस कैंडल पैटर्न से इस बात के संकेत हैं कि इंडेक्स अभी भी अनिश्चय का स्थिति में है। प्राइस एक्शन इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि वैलैटिलिटी कम हो रही है और निफ्टी 17,000-17,300 के छोटे दायरे में रह सकता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 31, 2021 पर 8:27 AM
Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 34,816.83 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 34,570.06 पर स्थित है।

30 दिसंबर को बाजार सपाट खुलने के बाद पूरे दिन कंसोलीडेशन के मोड में रहा और दिसंबर डेरीवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट के एक्सपायरी वाले दिन कारोबार के अंत में हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। ब्रॉडर मार्केट की चाल भी मिलीजुली रही थी। निफ्टी मिडकैप में 0.37 फीसदी की गिरावट दोखने को मिली थी। वहीं, स्मॉल कैप 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। कल के कारोबार में BSE Sensex 12.17 अंक गिरकर 57,794.32 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty50 इंडेक्स 9.60 अंक गिरकर 17,204 के स्तर पर बंद हुआ था और इसने डेली चार्ट पर Doji पैटर्न बनाया था।

बाजार की चाल पर बात करते हुए GEPL Capital के करन पई का कहना है कि कल यानी 30 दिसंबर के कारोबार में Nifty50 सपाट खुला और पूरे दिन एक छोटे दायरे में कंसोलीडेट होता रहा। निफ्टी एक डोजी कैंडेल फार्मेशन के साथ अपने 20-day SMA के ऊपर बने रहने में कामयाब रहा जो 17,154 पर स्थित है।

उन्होंने आगे कहा कि इस कैंडल पैटर्न से इस बात के संकेत हैं कि इंडेक्स अभी भी अनिश्चय का स्थिति में है। प्राइस एक्शन इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि वैलैटिलिटी कम हो रही है और निफ्टी 17,000-17,300 के छोटे दायरे में रह सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकडे दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें