30 दिसंबर को बाजार सपाट खुलने के बाद पूरे दिन कंसोलीडेशन के मोड में रहा और दिसंबर डेरीवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट के एक्सपायरी वाले दिन कारोबार के अंत में हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। ब्रॉडर मार्केट की चाल भी मिलीजुली रही थी। निफ्टी मिडकैप में 0.37 फीसदी की गिरावट दोखने को मिली थी। वहीं, स्मॉल कैप 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। कल के कारोबार में BSE Sensex 12.17 अंक गिरकर 57,794.32 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty50 इंडेक्स 9.60 अंक गिरकर 17,204 के स्तर पर बंद हुआ था और इसने डेली चार्ट पर Doji पैटर्न बनाया था।