Get App

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

यूक्रेन और रूस तनातनी के बीच अमेरिकी, ब्रिटेन और जर्मनी ने सख्त एक्शन लिया । US और UK ने रूस पर नए प्रतिबंध लगाने और आर्थिक मदद रोकने का ऐलान किया है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 23, 2022 पर 9:57 AM
Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
रूस और यूक्रेन के तनाव के बीच क्रूड के उबाल में नरमी देखने को मिल रही है। 100 Doller छूने के बाद भाव 97 doller प्रति बैरल के नीचे आया है

चार दिनों के कंसोलीडेशन के बाद बाजार यूक्रेन और रशिया के बीच बढ़ते तनाव के चलते 2 फीसदी से ज्यादा टूट गया। लेकिन कल यानी 22 फरवरी के कारोबार में आखिरी दौर में कुछ खरीदारी भी लौटती दिखी जिसके चलते सेंसेक्स-निफ्टी अपने नुकसान की कुछ भरपाई करते दिखे। हालांकि इस भरपाई के बावजूद सेंसेक्स-निफ्टी कल लगातार 5वें दिन लाल निशान में बंद हुए। BSE Sensex करीब 400 अंक गिरकर 57,301 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 100 अंकों से ज्यादा टूटकर 17,092 के स्तर पर बंद हुआ। लेकिन निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया क्योंकि क्लोजिंग ओपनिंग लेवल से ऊपर हुई थी।

GEPL Capital के मलय ठक्कर का कहना है कि निफ्टी पिछले 2 महीनों से 16,800 के करीब सपोर्ट ले रहा है। आगे भी ये स्तर निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट का काम करेगा। निफ्टी डेली चार्ट पर लोअर हाईज बनाना जारी रखे हुए है। आगे निफ्टी के लिए 17,330 (20-day SMA)पर अपसाइड हर्डल नजर आ रहा है। समग्र रूप से देखें तो निफ्टी 16,800-17,500 के रेंज में चक्कर लगा रहा है। अगर निफ्टी 16,800 के नीचे जाता है तो नई बिकवाली शुरू हो सकती है और ये 16,400 की तरफ जा सकता है।

कल के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट में भी दबाव कायम दिखा था। Nifty मिडकैप और स्मॉलकैप क्रमश: 1 फीसदी और 2 फीसदी टूटकर बंद हुए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें