चार दिनों के कंसोलीडेशन के बाद बाजार यूक्रेन और रशिया के बीच बढ़ते तनाव के चलते 2 फीसदी से ज्यादा टूट गया। लेकिन कल यानी 22 फरवरी के कारोबार में आखिरी दौर में कुछ खरीदारी भी लौटती दिखी जिसके चलते सेंसेक्स-निफ्टी अपने नुकसान की कुछ भरपाई करते दिखे। हालांकि इस भरपाई के बावजूद सेंसेक्स-निफ्टी कल लगातार 5वें दिन लाल निशान में बंद हुए। BSE Sensex करीब 400 अंक गिरकर 57,301 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 100 अंकों से ज्यादा टूटकर 17,092 के स्तर पर बंद हुआ। लेकिन निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया क्योंकि क्लोजिंग ओपनिंग लेवल से ऊपर हुई थी।