Get App

Urban Company के शेयर 7% उछले, IPO प्राइस से दिया 77% का मुनाफा, निवेशक मालामाल

Urban Company shares: अर्बन कंपनी के शेयरों में लिस्टिंग के बाद से ही जबरदस्त तेजी जारी है। आज 19 सितंबर को शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 7% तक उछलकर 182.3 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। इसके साथ ही कंपनी के शेयरों में का भाव इसके 103 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 77 प्रतिशत तक ऊपर जा चुके हैं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 19, 2025 पर 2:17 PM
Urban Company के शेयर 7% उछले, IPO प्राइस से दिया 77% का मुनाफा, निवेशक मालामाल
Urban Company Shares: यह लगातार तीसरा दिन है, जब कंपनी के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं

Urban Company shares: अर्बन कंपनी के शेयरों में लिस्टिंग के बाद से ही जबरदस्त तेजी जारी है। आज 19 सितंबर को शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 7% तक उछलकर 182.3 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। यह लगातार तीसरा दिन है, जब कंपनी के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। इसके साथ ही कंपनी के शेयरों में का भाव इसके 103 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 77 प्रतिशत तक ऊपर जा चुके हैं।

हालांकि बाद में इस शेयर में थोड़ी मुनाफावसूली देखने को मिली और सुबह 11:30 बजे के करीब शेयर 4% की बढ़त के साथ 177 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे।

बता दें कि अर्बन कंपनी ने सोमवार 17 सितंबर को धमाकेदार शेयर मार्केट में धमाकेदार एंट्री की थी। कंपनी के शेयर एनएसई पर 162.25 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके आईपीओ प्राइस से 57% प्रीमियम था। लिस्टिंग के दिन ही शेयरों में और तेजी आई और यह कारोबार के अंत में 64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 169 रुपये के भाव पर बंद हुए।

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि लिस्टिंग गेन के बाद भी यह स्टॉक लंबे समय का दांव हो सकता है। मेहता इक्विटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) प्रशांत तापसे ने कहा, “शॉर्ट-टर्म गेन से आगे देखें तो अर्बन कंपनी होम सर्विसेज सेगमेंट में एक स्ट्रक्चरल लॉन्ग-टर्म स्टोरी है। जिन निवेशकों को अलॉटमेंट मिला है, वे इस शेयर को लॉन्च टर्म के लिए होल्ड कर सकते हैं। हालांकि नए निवेशकों को इस शेयर में एंट्री करने के लिए ‘वेट एंड वॉच’ मोड की रणनीति अपनानी चाहिए।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें