Get App

Trade setup for today : सोमवार की तेजी को बरकरार रखने के लिए निफ्टी का 24500 से ऊपर टिकना है जरूरी

Trade setup for today : आगामी सत्रों में सोमवार की तेजी को जारी रखने के लिए, निफ्टी 50 इंडेक्स को 24,500 से ऊपर बने रहने की आवश्यकता है। ये लेवल निफ्टी के 100-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के आसपास ही है। बाजार जानकारों का कहना है कि नीचे की ओर निफ्टी के लिए24,000 पर बड़ा सपोर्ट होने की उम्मीद है। इस स्तर से नीचे जाने पर बिक्री का दबाव बढ़ सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 29, 2024 पर 8:17 AM
Trade setup for today : सोमवार की तेजी को बरकरार रखने के लिए निफ्टी का 24500 से ऊपर टिकना है जरूरी
Trade Setup : ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 78 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली

Market Trade setup: पिछले सप्ताह की तेज गिरावट के बाद 28 अक्टूबर को बाजार की धारणा में कुछ सुधार दिखा। इसके चलते निफ्टी 0.65 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। हालांकि, यह अभी भी सभी शॉर्ट से मीडियम टर्म के सभी अहम मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है। ये इस बात का संकेत है कि बाजार का ओवरऑल ट्रेंड निगेटिव ही बना हुआ है। आगामी सत्रों में सोमवार की तेजी को बरकरार रखने के लिए, निफ्टी को 24,500 से ऊपर टिके रहने की जरूरत है। ये लेवल निफ्टी के 100-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के आसपास ही है। बाजार जानकारों का कहना है कि नीचे की ओर निफ्टी के लिए 24,000 पर बड़ा सपोर्ट नजर आ रहा। इस स्तर से नीचे जाने पर बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें