Market Trade setup: पिछले सप्ताह की तेज गिरावट के बाद 28 अक्टूबर को बाजार की धारणा में कुछ सुधार दिखा। इसके चलते निफ्टी 0.65 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। हालांकि, यह अभी भी सभी शॉर्ट से मीडियम टर्म के सभी अहम मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है। ये इस बात का संकेत है कि बाजार का ओवरऑल ट्रेंड निगेटिव ही बना हुआ है। आगामी सत्रों में सोमवार की तेजी को बरकरार रखने के लिए, निफ्टी को 24,500 से ऊपर टिके रहने की जरूरत है। ये लेवल निफ्टी के 100-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के आसपास ही है। बाजार जानकारों का कहना है कि नीचे की ओर निफ्टी के लिए 24,000 पर बड़ा सपोर्ट नजर आ रहा। इस स्तर से नीचे जाने पर बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है
