शेयर बाजार में 21 अक्टूबर को तेजी पर ब्रेक लग गया और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी सूचकांक 73 अंक गिरकर 24,781 पर बंद हुआ। यह इंडेक्स अभी भी 20 और 50 दिन के EMAs (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से नीचे कारोबार कर रहा है, जो एक तरह से नेगेटिव संकेत है। EMAs के इस लेवल से ऊपर जाने पर ही बाजार में बुल्स का ऐक्शन देखने को मिल सकता है। तब तक बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर सकता है। हम आपको यहां बता रहे हैं कि अहम सूचकांकों को लेकर एक्सपर्ट्स की क्या राय है: