Get App

Trade setup for Tuesday: ओपनिंग बेल से पहले निवेशकों के लिए अहम हैं ये आंकड़े

शेयर बाजार में 21 अक्टूबर को तेजी पर ब्रेक लग गया और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी सूचकांक 73 अंक गिरकर 24,781 पर बंद हुआ। यह इंडेक्स अभी भी 20 और 50 दिन के EMAs (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से नीचे कारोबार कर रहा है, जो एक तरह से नेगेटिव संकेत है। EMAs के इस लेवल से ऊपर जाने पर ही बाजार में बुल्स का ऐक्शन देखने को मिल सकता है। तब तक बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर सकता है। हम आपको यहां बता रहे हैं कि अहम सूचकांकों को लेकर एक्सपर्ट्स की क्या राय है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 21, 2024 पर 11:11 PM
Trade setup for Tuesday: ओपनिंग बेल से पहले निवेशकों के लिए अहम हैं ये आंकड़े
शेयर बाजार में 21 अक्टूबर को तेजी पर ब्रेक लग गया।

शेयर बाजार में 21 अक्टूबर को तेजी पर ब्रेक लग गया और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी सूचकांक 73 अंक गिरकर 24,781 पर बंद हुआ। यह इंडेक्स अभी भी 20 और 50 दिन के EMAs (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से नीचे कारोबार कर रहा है, जो एक तरह से नेगेटिव संकेत है। EMAs के इस लेवल से ऊपर जाने पर ही बाजार में बुल्स का ऐक्शन देखने को मिल सकता है। तब तक बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर सकता है। हम आपको यहां बता रहे हैं कि अहम सूचकांकों को लेकर एक्सपर्ट्स की क्या राय है:

1) निफ्टी 50 के लिए अहम लेवल

पिवट प्वाइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस: 24,927, 24,998, और 25,112

पिवट प्वाइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 24,699, 24,628 और 24,514

स्पेशल फॉर्मेशन: निफ्टी 50 ने डेली चार्ट्स पर बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना रखा है। मोमेंटम इंडिकेटर्स डेली और वीकली समयसीमा में नेगेटिव बने हुए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें