Indian IT stocks : 24 नवंबर के कारोबारी सत्र में भारतीय IT स्टॉक्स में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी IT इंडेक्स 1.65 फीसदी बढ़कर 37,492.35 पर पहुंचता दिखा है। निवेशकों को लग रहा है कि दिसंबर में U.S. फेडरल रिजर्व द्वारा रेट कट की ज़्यादा संभावना है। इस उम्मीद के चलते आज के टॉप छह में से चार गेनर्स टेक्नोलॉजी सेक्टर से हैं। वहीं, NSE Nifty और BSE Sensex पिछले बंद भाव से थोड़ा ही ऊपर ट्रेड कर रहे थे।
