Get App

IT stocks : अमेरिका में ब्याज दरें घटने की उम्मीद बढ़ने से निफ्टी IT इंडेक्स 1.6% भागा, टेक महिंद्रा और इंफोसिस के शेयरों में बढ़त

IT stocks : IT स्टॉक्स में आज बढ़त US फेड की रेट-कट की उम्मीदों में उछाल के कारण हुई, क्योंकि दिसंबर में रेट कट की संभावना एक हफ़्ते पहले के 44 परसेंट से बढ़कर 70 परसेंट हो गई है। ब्रोकरेज कमेंट्री ने पॉजिटिव सेंटिमेंट को और बढ़ाया

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 1:09 PM
IT stocks : अमेरिका में ब्याज दरें घटने की उम्मीद बढ़ने से निफ्टी IT इंडेक्स 1.6% भागा, टेक महिंद्रा और इंफोसिस के शेयरों में बढ़त
मोतीलाल ओसवाल को लगता है कि छुट्टियों और बजट में देरी की वजह से अगले कुछ महीने आईटी के लिए नरम रहेंगे, लेकिन उम्मीद है कि 2026 के मध्य से डील एक्टिविटी बढ़ेगी और 2HFY27 तक रेवेन्यू ग्रोथ में इसका असर दिखने लगेगा

Indian IT stocks : 24 नवंबर के कारोबारी सत्र में भारतीय IT स्टॉक्स में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी IT इंडेक्स 1.65 फीसदी बढ़कर 37,492.35 पर पहुंचता दिखा है। निवेशकों को लग रहा है कि दिसंबर में U.S. फेडरल रिजर्व द्वारा रेट कट की ज़्यादा संभावना है। इस उम्मीद के चलते आज के टॉप छह में से चार गेनर्स टेक्नोलॉजी सेक्टर से हैं। वहीं, NSE Nifty और BSE Sensex पिछले बंद भाव से थोड़ा ही ऊपर ट्रेड कर रहे थे।

इंडेक्स में टेक महिंद्रा के शेयर लीड पोजीशन में दिख रहे हैं। ये शेयर 2.98 प्रतिशत बढ़कर 1,505 रुपये पर पहुंच गए। इसके बाद इंफोसिस का शेयर 2.3 प्रतिशत बढ़कर 1,580.5 रुपये पर पहुंच गया। HCLTech 1.83 प्रतिशत बढ़कर 1,637.5 रुपये पर पहुंच गया वहीं, TCS 0.5 प्रतिशत बढ़कर 3,166.5 रुपये पर पहुंच गया।

आईटी शेयरों की यह तेजी US फेड की रेट-कट की उम्मीदों में बढ़त के चलते आई है। CME के ​​फेडवॉच टूल के मुताबिक दिसंबर में ब्याज दरों कटौती की संभावना एक हफ़्ते पहले के 44 फीसदी से बढ़कर 70 फीसदी हो गई है। न्यूयॉर्क फेड प्रेसिडेंट जॉन विलियम्स के यह कहने के बाद कि इंटरेस्ट रेट "निकट भविष्य में" गिर सकते हैं, दिसंबर में U.S. रेट कट की संभावना बढ़ गई। U.S. में कम इंटरेस्ट रेट अमेरिकी इकोनॉमिक एक्टिविटी,खासकर टेक्नोलॉजी पर खर्च, को सपोर्ट करती है और भारत जैसे उभरते बाज़ारों की अपील में भी इजाफा करती है। अमेरिका में रेट कट होता है तो भारत जैसे उभरते बाजारों में विदेशी निवेश बढ़ सकता है।

आईटी सेक्टर पर ब्रोकरेज की पॉजिटिव कमेंट्री ने भरा जोश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें