MSCI Rejig: मॉर्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) ने अपने छमाही समीक्षा के तहत इंडिया स्टैंडर्स इंडेक्स और इंडिया स्मॉलकैप इंडेक्स में कई बड़े बदलाव किए। ये बदलाव सोमवार 24 नवंबर को बाजार बंद होने के बाद से लागू हो जाएंगे। MSCI ने इस समीक्षा के तहत फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare), वन 97 कम्युनिकेशंस (Paytm), GE वर्नोवा T&D और सीमेंस एनर्जी इंडिया (Siemens Energy) के शेयर को MSCI इंडिया स्टैंडर्स इंडेक्स में शामिल किया है।
