Get App

MSCI Rejig: पेटीएम, सुजलॉन समेत कई शेयरों में आएगा विदेशी निवेश, आज से लागू हो रहा ये बदलाव

MSCI Rejig: मॉर्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) ने अपने छमाही समीक्षा के तहत इंडिया स्टैंडर्स इंडेक्स और इंडिया स्मॉलकैप इंडेक्स में कई बड़े बदलाव किए। ये बदलाव सोमवार 24 नवंबर को बाजार बंद होने के बाद से लागू हो जाएंगे। MSCI ने इस समीक्षा के तहत फोर्टिस हेल्थकेयर, पेटीएम, GE वर्नोवा T&D और सीमेंस एनर्जी के शेयर को MSCI इंडिया स्टैंडर्स इंडेक्स में शामिल किया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 1:00 PM
MSCI Rejig: पेटीएम, सुजलॉन समेत कई शेयरों में आएगा विदेशी निवेश, आज से लागू हो रहा ये बदलाव
MSCI Rejig: MSCI ने बताया कि नए बदलावों के बाद कुल 8 कंपनियों का वेटेज बढ़ेगा

MSCI Rejig: मॉर्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) ने अपने छमाही समीक्षा के तहत इंडिया स्टैंडर्स इंडेक्स और इंडिया स्मॉलकैप इंडेक्स में कई बड़े बदलाव किए। ये बदलाव सोमवार 24 नवंबर को बाजार बंद होने के बाद से लागू हो जाएंगे। MSCI ने इस समीक्षा के तहत फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare), वन 97 कम्युनिकेशंस (Paytm), GE वर्नोवा T&D और सीमेंस एनर्जी इंडिया (Siemens Energy) के शेयर को MSCI इंडिया स्टैंडर्स इंडेक्स में शामिल किया है।

वहीं दूसरी ओर इसने टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) और भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR) को इस इंडेक्स से हटाकर स्मॉलकैप इंडेक्स में शिफ्ट कर दिया है।

MSCI ने बताया कि इन बदलावों के बाद कुल 8 कंपनियों का वेटेज बढ़ेगा, जबकि 6 कंपनियों का वेटेज कम किया गया है। इन बदलावों के बाद MSCI के स्टैंडर्ड इंडेक्स में भारत का वेटेज 15.5% से बढ़कर 15.6% हो जाएगा और इसमें शामिल कंपनियों की कुल संख्या 161 से बढ़कर 163 हो जाएगी।

जिन शेयरों का वेटेज बढ़ा है उनमें एशियन पेंट्स, अपोलो हॉस्पिटल्स, ल्यूपिन, SRF, सुजलॉन एनर्जी, यस बैंक, अल्केम लैबोरेटरीज और जुबिलेंट फूडवर्क्स शामिल हैं। वहीं जिन कंपनियों वेटेज घटाया गया है, उनमें संवर्धना मदरसन, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, REC, जायडस लाइफसाइंसेज, भारत फोर्ज और कोलगेट-पामोलिव इंडिया शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें