Market today : 25300 से ऊपर की मजबूत क्लोजिंग खोलेगी 25500-25600 की तरफ जाने का रास्ता
Nifty trend :मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि आगे भी कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद है। यदि निफ्टी 25,300 से ऊपर निर्णायक रूप से बंद होता है, तो 25,500-25,600 के स्तर को छूने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। अब निफ्टी के लिए 25,200 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। जिसके बाद 25,000 पर अगला बड़ा सपोर्ट होगा
Share market news : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 3 सितंबर को बढ़कर 1.2 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.18 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है
Trade setup : कल बेंचमार्क इंडेक्स ने एक दायरेबद्ध कारोबारी सत्र में सपाट नोट पर क्लोजिंग की। निफ्टी ने 3 सितंबर को लगातार 14वें दिन अपनी तेजी की यात्रा जारी रखी। इंडेक्स ने 1.2 अंकों की मामूली बढ़त के साथ एक नए क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ। बाजार जानकारों का कहना है कि आगे भी कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद है। अगर नफ्टी इंडेक्स 25,300 से ऊपर निर्णायक क्लोजिंग देता है तो 25,500-25,600 के स्तर की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। निफ्टी के लिए 25,200 पर तत्काल सपोर्ट है। उसके बाद 25,000 पर अगला अहम सपोर्ट है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,246, 25,226 और 25,193
पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 25,312, 25,332 और 25,365
बैंक निफ्टी
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस: 51,755, 51,875, और 52,070
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 51,365, 51,245, और 51,050
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस: 51,961, 52,575
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 50,606, 49,738
निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
वीकली बेसिस पर 26,000 की स्ट्राइक पर 83.16 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
25,000 की स्ट्राइक पर 64.41लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में मंथली बेसिस पर 53,000 की स्ट्राइक पर 38.99 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
मंथली बेसिस पर 51,000 की स्ट्राइक पर 31 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो
इंडिया VIX
एक दिन की तेजी के बाद वोलैटिलिटी कम हुई और यह 14 अंक से नीचे आ गई, जिससे बुल्स के लिए स्थितियों में सुधार हुआ। विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक यह 15 अंक से नीचे बना रहेगा, तब तक बुल्स बेहतर स्थिति में रह सकते हैं। फीयर इंडेक्स माने जाने वाला इंडिया VIX 14.06 के स्तर से 1.55 फीसदी गिरकर 13.84 पर आ गया।
हाई डिलिवरी ट्रेड
यहां वे स्टॉक दिए गए हैं जिनमें डिलीवरी ट्रेड का सबसे बड़ा हिस्सा देखने को मिला। डिलीवरी का बड़ा हिस्सा स्टॉक में निवेशको (ट्रेडिंग के विपरीत) की रुचि को दर्शाता है।
45 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 45 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला।
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 27 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली।
51 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 51 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।
62 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 62 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।
पुट कॉल रेशियो
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 3 सितंबर को बढ़कर 1.2 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.18 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: बलरामपुर चीनी मिल्स, हिंदुस्तान कॉपर
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: शून्य
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।