Trade Spotlight: 7 अक्टूबर को मार्केट खुलते ही Anant Raj, JK Paper, Dr Lal Path पर लगाएं दांव, होगी मोटी कमाई

स्टॉक मार्केट्स में पिछले कई दिनों से गिरावट जारी है। सेंसेक्स अपने पीक से 4000 प्वाइंट्स से ज्यादा गिर चुका है। गिरावट के इस माहौल में भी कुछ स्टॉक्स में खरीदारी के मौके दिख रहे हैं। 7 अक्टूबर को इन स्टॉक्स पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है

अपडेटेड Oct 06, 2024 पर 3:10 PM
Story continues below Advertisement
मार्केट का सेंटिमेंट कमजोर है। लेकिन ओवरसोल्ड स्थिति को देखते हुए अगले हफ्ते मार्केट में तेजी की संभावना खारिज नहीं की जा सकती।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    स्टॉक मार्केट्स में पिछले कई सत्रों से गिरावट का सिलसिला जारी है। 4 अक्टूबर को प्रमुख सूचकांकों में करीब 1 फीसदी की गिरावट आई। मार्केट पर अभी बेयर्स की मजबूत पकड़ दिख रही है। एनएसई में 1,779 शेयरों में गिरावट आई, जबकि चढ़ने वाले शेयरों की संख्या 1,055 रही। कुल मिलाकर मार्केट का सेंटिमेंट कमजोर है। लेकिन ओवरसोल्ड स्थिति को देखते हुए अगले हफ्ते मार्केट में तेजी की संभावना खारिज नहीं की जा सकती। निम्निलिखित ट्रेडिंग आइडिया का इस्तेमाल शॉर्ट टर्म में मुनाफा कमाने के लिए किया जा सकता है।

    राजेश पालवीय, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च-एक्सिस सिक्योरिटीज

    Anant Raj

    अनंत राज का शेयर 4 अक्टूबर को 721 रुपये पर बंद हुआ था। Anant Raj के शेयरों में सभी टाइमफ्रेम पर स्ट्रॉन्ग अपट्रेंड दिख रहा है। डेली चार्ट पर इस स्टॉक में 'अप-स्लोपिंग चैनल' के अंदर हाई लेवल पर ट्रेडिंग हो रही है। हाल में इस स्टॉन ने फिर से 20-डे सिंपल मूविंग एवरेज को हासिल किया है। इसके लिए 670-630 रुपये पर सपोर्ट दिख रहा है। इनवेस्टर्स इस स्टॉक को खरीद सकते हैं। अगर पहले से यह स्टॉक उनके पास है तो इसमें निवेश बनाए रख सकते हैं। वे इसमें निवेश बढ़ा भी सकते हैं। यह स्टॉक 805-850 रुपये तक जा सकता है।


    Dr Lal Path Labs

    डॉ लाल पैथ लैब्स का शेयर 4 अक्टूबर को 3,495 रुपये पर बंद हुआ था। इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर क्लोजिंग बेसिस पर 3,470-3,215 रुपये की कंसॉलिडेशन रेंज से ब्रेकआउट किया है। इस दौरान वॉल्यूम अच्छा रहा है। वीकली 'Bollinger Bands' बाय सिग्लन बढ़ते पार्टिसिपेशन का संकेत देता है। यह अपने 20, 50, 100 और 200 डे एसएमए से ऊपर बना हुआ है। निवेशक इस शेयर को खरीद सकते हैं, इसमें निवेश बनाए रख सकते हैं और चाहें तो निवेश बढ़ा भी सकते हैं। Dr Lal Path Labs के शेयरों का टारगेट प्राइस 3,800-3,985 रुपये है। इसे 3,395-3,300 रुपये पर सपोर्ट मिल सकता है।

    Whirlpool of India

    यह स्टॉक 4 अक्टूबर को 2,362.6 रुपये पर बंद हुआ। वीकली टाइमफ्रेम पर इसने 2,250 रुपये पर 'फ्लैग' फॉर्मेशन को कनफर्म किया है। Whirlpool of India का स्टॉक अपने 20, 50, 100 और 200 डे एसएमए से ऊपर बना हुआ है। डेली, वीकली और मंथली RSI इंडिकेटर्स पॉजिटिव दायरे में हैं। निवेशक इस स्टॉक को खरीद सकते हैं, इसमें निवेश बनाए रखन सकते हैं और अगर पहले से निवेश है तो उसे बढ़ा सकते हैं। इसका टारगेट प्राइस 2,500-2,730 रुपये है। गिरावट की स्थित में इसे 2,250-2,185 रुपये पर सपोर्ट मिलेगा।

    राजेश भोसले, टेक्निकल एनालिस्ट-एंजेल वन

    JK Paper

    जेके पेपर का शेयर 4 अक्टूबर को 490 रुपये पर बंद हुआ। मार्च में निचले स्तर पर पहुंचने के बाद से इस स्टॉक्स में अच्छी तेजी दिखी है। इस दौरान यह 320 से 640 रुपये पर पहुंच गया है। हालांकि, पिछले कुछ महीनों में कीमतों में थोड़ी गिरावट आई है। लेकिन, पिछली रैली के 61.8 फीसदी रिट्रेसमेंट पर सपोर्ट हासिल करने के बाद इसने मजबूती दिखाई है। JK Paper स्टॉक को 490-486 रुपये के दायरे में खरीदा जा सकता है। इसका टारगेट प्राइस 530 रुपये है। गिरावट की स्थिति में इसे 469 रुपये पर सपोर्ट मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: IREDA का शेयर लिस्टिंग से अब तक 343% मजबूत, इस तारीख को आएंगे Q2 नतीजे

    Zaggle Prepaid Ocean Services

    यह शेयर 4 अक्टूबर को 460 रुपये पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर इसने लगातार ब्रेकआउट पैटर्न दिखाया है, जिसे फ्लैग कहा जाता है। थोड़े समय तक नीचे जाने के बाद RSI ऊपर जाने लगा है। इससे बुलिश क्रॉसओवर की पुष्टि होती है। इस स्टॉक को 460-455 रुपये के दायरे में खरीदा जा सकता है। Zaggle Prepaid के शेयर के लिए टारगेट प्राइस 500 रुपये है। इसे 438 रुपये पर सपोर्ट मिलेगा।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।