बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो, एफएमसीजी और तेल-गैस शेयरों में खरीदारी के दम पर निफ्टी 50 इंडेक्स 10 मई को 18300 के स्तर को फिर से हासिल करते हुए हरे निशान में बंद हुआ। हालांकि कल के कारोबार में भी वोलैटिलिटी देखने को मिली थी। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी इसी तरह का कारोबार देखने को मिला। निफ्टी के मिड और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स पॉजिटिव रुझान के साथ सपाट बंद हुए थे। कल के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 179 अंक बढ़कर 61,940 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 49 अंक बढ़कर 18315 पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर निफ्टी ने ड्रैगनफ्लाई डोजी पैटर्न बनाया जो तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच अनिर्णय की स्थिति का संकेत देता है।
बैंक निफ्टी ने भी निफ्टी के अनुरूप ही कारोबार किया था। बैंक निफ्टी कल 133 अंक बढ़कर 43331 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स के अगले 30 दिनों की संभावित वोलैटिलिटी को मापने वाला फीयर इंडेक्स इंडिया VIX 3.19 फीसदी बढ़कर 13.08 के स्तर पर पहुंच गया था।
बुधवार को ब्रॉडर मार्केट की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयरों में साइएंट शामिल था। ये स्टॉक 8 फीसदी की बढ़त के साथ 1257.35 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह जुबिलेंट फार्मोवा के शेयर भी लगभग 6 फीसदी चढ़कर 342 रुपये पर पहुंच गए थे। इंजीनियर्स इंडिया भी 10 मई को 4 फीसदी उछलकर 99.25 रुपये पर बंद हुआ था जो 27 जनवरी, 2020 के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है।
आइए देखते हैं अब इन स्टॉक्स पर क्या है आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के जिगर एस पटेल की ट्रेंडिंग रणनीति
Jubilant Pharmova:मई 2021 में 925 रुपये का टॉप बनाने के बाद इस स्टॉक बड़ा गोता लगाया। जिसके चलते ये शेयर 71 फीसदी टूट गया। उसके बाद जून 2022 और मार्च 2023 के बीच इसने 300 रुपये के स्तर के पास एक ठोस आधार बनाया है और इन स्तरों से अच्छी वापसी की है। इसके अलावा इसने बुलिश डायवर्जेंस के साथ-साथ वीकली स्केल पर बुलिश बैट पैटर्न बनाया है। ऐसे में इस स्टॉक में 338-342 रुपये की रेंज में 420 रुपये के ऊपर के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए डेली क्लोजिंग बेसिस पर 299 रुपये पर स्टॉप-लॉस जरूर लगाएं।
Engineers India: पिछले 3 सालों से ये स्टॉक कंसोलीडेशन के मोड में था और इसकी ट्रेडिंग रेंज 55-90 रुपये रही। पिछले हफ्ते ये स्टॉक इस ट्रेडिंग रेंज से बाहर निकलता दिखा और इसके ऊपर टिके रहने में भी कामयाब रहा। इसके अलावा वीकली स्केल पर स्टॉक का मौजूदा भाव विलियम एलीगेटर (ट्रेंड-फॉलोइंग इंडिकेटर) के ऊपर नजर आ रहा है जो एक सकारात्मक संकेत है। ऐसे में इस स्टॉक में 95-100 रुपये की रेंज में 125 रुपये के ऊपर के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए डेली क्लोजिंग बेसिस पर 83 रुपये पर स्टॉप-लॉस जरूर लगाएं।
Cyient:वर्तमान में ये स्टॉक वीकली आरएसआई के साथ 1290-1300 रुपये के अपने ऐतिहासिक प्रतिरोध स्तर तक पहुंच गया है। जिसके चलते ये काफी ज्यादा ओवरबॉट दिख रहा है। इसके अलावा इसका 200 डीएमए लगभग 878 रुपये के आसपास है जो इसके मौजूदा बाजार भाव से काफी नीचे है। ऐसे में अब स्टॉक में करेक्शन आने की आशंका है। ऐसे में इस स्टॉक में 1290-1300 रुपए के जोन में मुनाफा वसूली की सलाह होगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।