Credit Cards

Trade Spotlight : ईआईडी पैरी, एलआईसी ऑफ इंडिया और केईसी इंटरनेशनल में अब क्या करें?

Trade Spotlight : 6 सितंबर को जिन शेयरों ने ब्रॉडर मार्केट से बेहतर प्रदर्शन किया उनमें ईआईडी पैरी, एलआईसी ऑफ इंडिया और केईसी इंटरनेशनल शामिल हैं। ईआईडी पैरी में पिछले साल 20 अक्टूबर और इस साल 4 अगस्त के उच्च स्तर से सटे लंबे समय के डाउनवर्ड रजिस्टेंस ट्रेंड लाइन से अच्छा ब्रेकआउट देखने को मिला। साथ ही इसके वॉल्यूम में भी बढ़त हुई। ये एक पॉजिटिव संकेत है

अपडेटेड Sep 07, 2023 पर 10:40 AM
Story continues below Advertisement
Trade Spotlight : भारतीय जीवन बीमा निगम में भी पिछले साल 20 दिसंबर और इस साल 11 अगस्त के हाई से सटे लंबे समय के डाउनवर्ड रजिस्टेंस ट्रेंड लाइन से अच्छा ब्रेकआउट देखने को मिला
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Trade Spotlight : कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में दिन के निचले स्तरों से आई रिकवरी के चलते कल 6 सितंबर को बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। इसके अलावा निफ्टी में कल लगातार चौथे दिन हायर हाईज फॉर्मेंशन देखने को मिला। ऐसे में बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी 19600 को ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 19800 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी के लिए 19500-19400 पर सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

    निफ्टी 50 इंडेक्स कल 36 अंक बढ़कर 19611 पर और बीएसई सेंसेक्स 100 अंक बढ़कर 65881 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स नए रिकॉर्ड क्लोजिंग हाई पर बंद हुए थे। हलांकि कल कुछ अहम मार्केट ड्राइविंग सेक्टरों में भी मुनाफावसूली देखी गई। उतार-चढ़ाव के बीच बैंक निफ्टी 123 अंक गिरकर 44409 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी आईटी 53 अंक गिरकर 32312 पर बंद हुआ था।

    6 सितंबर को जिन शेयरों ने ब्रॉडर मार्केट से बेहतर प्रदर्शन किया उनमें ईआईडी पैरी, एलआईसी ऑफ इंडिया और केईसी इंटरनेशनल शामिल हैं। ईआईडी पैरी में पिछले साल 20 अक्टूबर और इस साल 4 अगस्त के उच्च स्तर से सटे लंबे समय के डाउनवर्ड रजिस्टेंस ट्रेंड लाइन से अच्छा ब्रेकआउट देखने को मिला। साथ ही इसके वॉल्यूम में भी बढ़त हुई। ये एक पॉजिटिव संकेत है। ये स्टॉक कल सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर चला गया। इसने डेली चार्ट पर एक मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। ये स्टॉक कल 8 फीसदी की बढ़त के साथ 522 रुपये पर बंद हुआ।


    भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) में भी पिछले साल 20 दिसंबर और इस साल 11 अगस्त के हाई से सटे लंबे समय के डाउनवर्ड रजिस्टेंस ट्रेंड लाइन से अच्छा ब्रेकआउट देखने को मिला। स्टॉक ने मजबूत वॉल्यूम के साथ दैनिक चार्ट पर लॉन्ग अपर शैडो के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है और 2.7 फीसदी बढ़कर 678 रुपये पर पहुंच गया है।

    केईसी इंटरनेशनल ने भी एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है जो दैनिक चार्ट पर बुलिश हरामी जैसा दिखता है। लेकिन इसकी स्थिति सही नहीं है। आम तौर पर, बुलिश हरामी एक बुलिश रिवर्सल पैटर्न होता है। ये डाउन ट्रेंड के अंत में बनता है। लेकिन 6 सितंबर को 2.6 प्रतिशत की बढ़त के बाद केईसी स्टॉक अब रिकॉर्ड-उच्च स्तर के करीब है। यह स्टॉक एनएसई पर 676.70 रुपये पर जाता दिखा।

    आइए देखते हैं अब इन शेयरों पर क्या है आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के जिगर एस पटेल की ट्रेडिंग रणनीति

    ईआईडी पैरी (EID Parry (India): ईआईडी पैरी में तेजी के संकेत कायम हैं। स्टॉक में 515-520 रुपए की रेंज में खरीदारी की जा सकती है। टारेगेट होगा 585 रुपए। इस खरीद के लिए डेली क्लोजिंग बेसिस पर 475 रुपए पर स्टॉप लॉस लगाएं।

    भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India): एलआईसी में भी खरीदारी की सलाह होगी। स्टॉक में 675-680 रुपए की रेंज में खरीदारी की जा सकती है। टारेगेट होगा 725 रुपए। इस खरीद के लिए डेली क्लोजिंग बेसिस पर 650 रुपए पर स्टॉप लॉस लगाएं।

    Mono Pharmacare IPO Listing: 4% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद तेजी, पहले ही दिन लग गया अपर सर्किट

    केईसी इंटरनेशनल (KEC International) : में अब तक काफी तेजी आ चुकी है। स्टॉक में वर्तमान स्तरों पर नई खरीदारी की सलाह नहीं होगी। 675-700 रुपए के जोन में मुनाफा वसूली करें। नई खरीद तभी करें जब ये स्टॉक 700 रुपए के स्तर को पार करके मजबूती दिखाए। इसके लिए टारगेट होगा 800 रुपए और स्टॉपलॉस होगा 655 रुपए।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।