Get App

ट्रेड स्पॉटलाइट: इंजीनियर्स इंडिया, टानला प्लेटफॉर्म्स और ज़ोमैटो में में अब क्या करें?

Trade Spotlight: जिन शेयरों में पिछले कारोबारी दिन सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला उनमें इंजीनियर्स इंडिया, टानला प्लेटफॉर्म्स और ज़ोमैटो शामिल हैं। इंजीनियर्स इंडिया के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 135 रुपये पर बंद हुए थे। ये 17 सितंबर, 2018 के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। स्टॉक ने औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है

Curated By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 24, 2023 पर 11:08 AM
ट्रेड स्पॉटलाइट: इंजीनियर्स इंडिया, टानला प्लेटफॉर्म्स और ज़ोमैटो में में अब क्या करें?
Trade Spotlight: 21 जुलाई को ज़ोमैटो में भी जोरदार तेजी देखने को मिली थी। ज़ोमैटो ने 20-डे ईएमए पर सपोर्ट लिया और 3.5 फीसदी चढ़कर 80.3 रुपये पर पहुंच गया

Trade Spotlight: 21 जुलाई को बाजार मंदी के जाल में फंसा नजर आया था। इंफोसिस के कमजोर गाइडेंस के चलते टेक शेयरों में बिकवाली के दबाव देखने को मिला। इसके कारण बेंचमार्क इंडेक्सों में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई थी। एफएमसीजी शेयरों और इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी बाजार पर दबाव बनाया था। बीएसई सेंसेक्स 888 अंक गिरकर 66684 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 234 अंक गिरकर 19745 पर बंद हुआ था। लेकिन बाजार की स्थिति बहुत कमजोर नहीं थी। एनएसई पर हर दो बढ़ने वाले शेयरों के पर तीन शेयरों में गिरावट आई थी। ब्रॉडर मार्केट में मिलाजुला रुझान रहा था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.4 फीसदी गिरकर बंद हुआ था। जबकि स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.7 फीसदी बढ़त लेकर बंद हुआ था।

बैंक निफ्टी दबाव में था लेकिन इसने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया था। ये शुक्रवार को पूरे कारोबारी सत्र में मजबूती से 46000 अंक पर कायम रहा। बैंक निफ्टी 112 अंक गिरकर 46075 पर आ गया था। निफ्टी आईटी ने 21 जुलाई को काफी खराब प्रदर्शन किया था। ये लगभग 1300 अंक गिरकर 29871 पर बंद हुआ था।

जिन शेयरों में पिछले कारोबारी दिन सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला उनमें इंजीनियर्स इंडिया, टानला प्लेटफॉर्म्स और ज़ोमैटो शामिल हैं। इंजीनियर्स इंडिया के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 135 रुपये पर बंद हुए थे। ये 17 सितंबर, 2018 के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। स्टॉक ने औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। ये स्टॉक 20, 50 और 200-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर कारोबार कर रहा है, ये एक सकारात्मक संकेत है।

टानला प्लेटफॉर्म्स में शुक्रवार को कंसोलीडेशन रेंज से एक अच्छा ब्रेकआउट देखने को मिला था। ये स्टॉक कल 13 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 1266 रुपये पर बंद हुआ था। ये पिछले साल 10 जून के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल। स्टॉक ने दैनिक चार्ट पर काफी ज्यादा वॉल्यूम के साथ मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें