15 मई को एक और कारोबारी सत्र में बाजार में तेजी देखने को मिली। इक्विटी बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स पांच महीने के उच्च स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा था। बैंक निफ्टी भी कल के कारोबार में रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था। कल के कारोबार में अधिकांश सेक्टरों में तेजी आई थी। निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ सेक्टोरल इंडेक्स का लीडर रहा था। 15 मई को बेंचमार्क इंडेक्स में गैप-अप ओपनिंग देखने को मिली थी। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 62346 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 80 अंक से अधिक उछलकर 18399 पर बंद हुआ था।