Get App

Trade Spotlight: ईपीएल, गोदरेज प्रॉपर्टीज, जेनसार टेक्नोलॉजीज में अब क्या करें?

अगस्त 2020 से गिरावट का सामना करने के बाद ईपीएल के स्टॉक ने रिकवरी के संकेत दिए हैं। ये स्टॉक अब मजबूत बेस बनाकर ऊपर आता दिख रहा है। ये प्रक्रिया मार्च 2022 से शुरू हुई है। स्टॉक्स में रेक्टेंगल पैटर्न से हाल में देखने को मिला ब्रेकआउट स्टॉक में तेजी के रुझान की शुरुआत का संकेत है। ये ब्रेकआउट मजबूत वॉल्यूम के साथ आया था। डेली टाइम फ्रेम पर मोमेंटम इंडीकेटर भी स्टॉक में तेजी के संकेत दे रहा है

Curated By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 16, 2023 पर 10:54 AM
Trade Spotlight: ईपीएल, गोदरेज प्रॉपर्टीज, जेनसार टेक्नोलॉजीज में अब क्या करें?
कल जो स्टॉक जोरदार एक्शन में थे उनमें ईपीएल शामिल था। ये स्टॉक 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 198.5 रुपये पर बंद हुआ था। ये 10 जनवरी, 2022 के बाद का इस हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है

15 मई को एक और कारोबारी सत्र में बाजार में तेजी देखने को मिली। इक्विटी बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स पांच महीने के उच्च स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा था। बैंक निफ्टी भी कल के कारोबार में रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था। कल के कारोबार में अधिकांश सेक्टरों में तेजी आई थी। निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ सेक्टोरल इंडेक्स का लीडर रहा था। 15 मई को बेंचमार्क इंडेक्स में गैप-अप ओपनिंग देखने को मिली थी। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 62346 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 80 अंक से अधिक उछलकर 18399 पर बंद हुआ था।

निफ्टी ने डेली चार्ट पर हायर हाई हायर लो फॉर्मेशन के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। दिग्गजों को साथ ही छोटे-मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स पॉजिटिव ब्रेड्थ के साथ क्रमशः 0.7 फीसदी और 0.8 फीसदी बढ़त लेकर बंद हुए थे।

कल जो स्टॉक जोरदार एक्शन में थे उनमें ईपीएल शामिल था। ये स्टॉक 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 198.5 रुपये पर बंद हुआ था। ये 10 जनवरी, 2022 के बाद का इस हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। स्टॉक ने मजबूत वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर लॉन्ग अपर शैडो और स्मॉल लोअर शैडो के साथ लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें