Trade Spotlight : एचपीसीएल, सेल और गुजरात स्टेट पेट्रोनेट में अब क्या हो ट्रेडिंग रणनीति

Trade Spotlight : गुरुवार को जिन शेयरों में खरीदारी देखने को मिली उनमें हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया और गुजरात स्टेट पेट्रोनेट शामिल हैं। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन में कई दिनों के कंसोलीडेशन से ब्रेकआउट देखने को मिला और एनएसई पर ये 9.4 फीसदी की बढ़त के साथ 418 रुपये पर बंद हुआ। स्टॉक ने मजबूत वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है

अपडेटेड Dec 29, 2023 पर 11:07 AM
Story continues below Advertisement
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने लगातार चार दिनों तक हायर हाई, हायर लो का फॉर्मेशन जारी रखा और गुरुवार को मजबूत वॉल्यूम के साथ 6.4 फीसदी उछलकर 123 रुपये पर पहुंच गया
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Trade Spotlight : 28 दिसंबर को निफ्टी 50 इंडेक्स पहली बार 21,800 के स्तर पर पहुंच गया। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी अब जनवरी सीरीज के शुरुआती दिनों में 22,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर की ओर अग्रसर है। लेकिन इसके लिए निफ्टी को निर्णायक रूप से 21,800 के स्तर को पार करने और इसके ऊपर टिके रहने की जरूरत है। वहीं, अब निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 21,700-21,500 पर सपोर्ट दिख रहा है। बाजार जानकारों का कहना है कि कुल मिलाकर स्थितियां बुल्स के पक्ष में बनी हुई हैं।

    28 दिसंबर को, बेंचमार्क इंडेक्स एक नए ऑलटाइम हाई पर बंद हुए। निफ्टी 50 इंडेक्स 124 अंक उछलकर 21,779 पर पहुंच गया और दैनिक चार्ट पर एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। जबकि बीएसई सेंसेक्स 372 अंक बढ़कर 72,410 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स का रुझान मंदड़ियों के पक्ष में होने के बावजूद कल ये 0.6 फीसदी और 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

    गुरुवार को जिन शेयरों में खरीदारी देखने को मिली उनमें हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया और गुजरात स्टेट पेट्रोनेट शामिल हैं। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन में कई दिनों के कंसोलीडेशन से ब्रेकआउट देखने को मिला और एनएसई पर ये 9.4 फीसदी की बढ़त के साथ 418 रुपये पर बंद हुआ। स्टॉक ने मजबूत वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है।


    स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने लगातार चार दिनों तक हायर हाई, हायर लो का फॉर्मेशन जारी रखा और गुरुवार को मजबूत वॉल्यूम के साथ 6.4 फीसदी उछलकर 123 रुपये पर पहुंच गया। स्टॉक ने डेली स्केल पर मजबूत तेजी कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है और सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार किया।

    गुजरात स्टेट पेट्रोनेट ने 16 जून और 12 दिसंबर के हाई से सटे डाउनवर्ड स्लोपिंग रजिस्टेंस ट्रेंडलाइन से ब्रेकआउट दिया है। इसने कल मजबूत वॉल्यूम के साथ डेली टाइम फ्रेम पर लॉन्ग अपर शैडो के साथ मजबूत ग्रीन कैंडल बनाई। स्टॉक 4.7 फीसदी बढ़कर 308.6 रुपये पर पहुंच गया जो 7 फरवरी, 2022 के बाद का हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है।

    आइए देखते हैं अब इन स्टॉक्स पर क्या है कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की ट्रेडिंग रणनीति

    हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (Hindustan Petroleum Corporation): हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने डेली स्केल पर अपने असेंडिंग ट्राइएंगल चार्ट पैटर्न का ब्रेकआउट दिया है। इसके अतिरिक्त, इसने बढ़ते वॉल्यूम साथ-साथ एक हायर बॉटम फॉर्मेशन का गठन किया है। ये स्टॉक में मौजूदा स्तरों से और तेजी आने का संकेत है। पोजीशनल ट्रेडर्स के लिए 400 रुपये का स्तर ट्रेंड डिसाइडर लेवल है। अगर स्टॉक इस लेवल के ऊपर टिका रहता है तो फिर इसमें 450 रुपए का टारगेट हासिल हो सकता है। वहीं, अगर यह 400 रुपये से नीचे बंद होता है तो गिरावट बढ़ सकती है।

    स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Steel Authority of India (SAIL): डेली और वीकली स्केल पर ये काउंटर हायर हाई और हायर लो सीरीज पैटर्न के साथ राइजिंग चैनल चार्ट फॉर्मेशन में है। एडीएक्स (average directional index) जैसे टेक्निकल इंडीकेटर भी मौजूदा स्तरों से आगे तेजी आने संकेत दे रहा है। जब तक काउंटर 117 रुपये से ऊपर कारोबार कर रहा है, तब तक तेजी जारी रहने की संभावना है। इसके ऊपर काउंटर 132 रुपये तक जा सकता है।

    क्रूड के दाम में नरमी के बीच नए साल में घट सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम : सूत्र

    गुजरात राज्य पेट्रोनेट (Gujarat State Petronet (GSPL): वीकली चार्ट पर, काउंटर पिछले कुछ हफ्तों से रेंजबाउंड मोड में था। अंततः, इसने रेंज ब्रेकआउट दिया है और इसने हायर लो सीरीज बनाई है। ऐसे में रजिस्टेंस लाइन के ऊपर बंद होना मौजूदा स्तरों से आगे भी तेजी जारी रहने का संकेत है। ट्रेंड फॉलो करने वाले ट्रेडर्स के लिए 295 रुपये पर सपोर्ट दिख रहा है। इससे ऊपर यह शेयर 330 रुपये के स्तर तक जा सकता है।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Dec 29, 2023 11:07 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।