क्रूड के दाम में नरमी के बीच नए साल में घट सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम : सूत्र

सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्रालय के पास दाम घटाने के अलग-अलग विकल्प तैयार हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से अंतिम मंजूरी का इंतजार है। इस खबर के चलते आज भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल कॉर्पोरोशन जैसी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में एक्शन देखने को मिल सकता है

अपडेटेड Dec 29, 2023 पर 10:09 AM
Story continues below Advertisement
लाल सागर में हालात थोड़े बेहतर होने से क्रूड करीब 3 फीसदी हल्का हुआ है। इसका भाव 77 डॉलर के करीब पहुंच गया है। ब्रेंट क्रूड के भाव में एक दिन में 1.6 फीसदी की गिरावट आई है

क्रूड के दाम पर नरमी के बीच नए साल पर सरकार तोहफा दे सकती है। पेट्रोल-डीजल के दाम में 10 रुपए तक की बड़ी कटौती हो सकती है। ये एक्सक्लूसिव जानकारी देते हुए सीएनबीसी आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने बताया कि कीमतों में कटौती का कुछ हिस्सा OMCs की तरफ से आएगा। वित्त मंत्रालय के पास दाम घटाने के अलग-अलग विकल्प तैयार हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से अंतिम मंजूरी का इंतजार है। इस खबर के चलते आज भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल कॉर्पोरोशन जैसी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में एक्शन देखने को मिल सकता है।

कच्चा तेल महंगा होने के बाद 2022 में तेल कंपनियों को पेट्रोल पर प्रति लीटर 17 रुपये और डीजल पर 35 रुपये प्रति लीटर तक का घाटा हो रहा था लेकिन अब कच्चे तेल का दाम गिरने के बाद स्थिति बदल गई है और तेल कंपनियों को पेट्रोल पर 8 से 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 3 से 4 रुपये प्रति लीटर तक का मुनाफा हो रहा है। कच्चे तेल का दाम अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर के आसपास चल रहा है।

इस हफ्ते कच्चे तेल में हुई गिरावट का बड़ा कारण ग्लोबल स्तर पर कच्चे तेल की मांग में आई कमी रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि कच्चा तेल के दाम में आने वाले समय में भी नरमी कायम रह सकती है।


Business Idea: जन औषधि केंद्र से करें मोटी कमाई, केंद्र सरकार से मिलेगी मदद, ऐसे करें शुरू

 लाल सागर में हालात थोड़े बेहतर होने से क्रूड में नरमी

गौरतलब है कि लाल सागर में हालात थोड़े बेहतर होने से क्रूड करीब 3 फीसदी हल्का हुआ है। इसका भाव 77 डॉलर के करीब पहुंच गया है। ब्रेंट क्रूड के भाव में एक दिन में 1.6 फीसदी की गिरावट आई है। ब्रेंट क्रूड का भाव 78 डॉलर के नीचे चला गया है। पिछले सेशन के मुकाबले कल क्रूड ऑयल करीब 1.5 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 78 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ चुका है। अमेरिका में क्रूड इन्वेंटरी में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है और अब यह अगस्त के बाद सबसे ऊपरी स्तर पर है। गौरतलब है कि डिमांड के मुकाबले सप्लाई ज्यादा होने से कच्चे तेल में दबाव देखने को मिल रहा है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 29, 2023 9:55 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।