Trade Spotlight : हमने इक्विटी बाजार में कंसोलीडेशन और रेंजबाउंड कारोबार देखने को मिल रहा है। जिसके चलते 1 अगस्त को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार जानकारों का मानना है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में भी यह कंसोलीडेशन जारी रहेगा। हालांकि अगर निफ्टी 19887 का स्तर पार करने में कामयाब रहता है तो ये तेजी बढ़ सकती है। वहीं, निफ्टी के 19500 के नीचे जाने पर गिरावट बढ़ सकती है। 1 अगस्त को बीएसई सेंसेक्स लगभग 70 अंक गिरकर 66459 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 20 अंक गिरकर 19734 पर बंद हुआ था। कल के कारोबार में निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था।