Get App

ट्रेड स्पॉटलाइट : इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन, एफ़ल इंडिया और कोल इंडिया में अब क्या करें?

Trade Spotlight : कल के कारोबारी सत्र में भारतीय रेलवे वित्त निगम, एफ़ल इंडिया और कोल इंडिया में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। पिछले कारोबारी सत्र में हॉरीजेंटल रजिस्टेंस ट्रेंडलाइन के ब्रेकआउट के बाद भारतीय रेलवे वित्त निगम ने अपनी तेजी जारी रखी। ये स्टॉक 6 फीसदी बढ़कर 40.50 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 02, 2023 पर 10:54 AM
ट्रेड स्पॉटलाइट : इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन, एफ़ल इंडिया और कोल इंडिया में अब क्या करें?
Trade Spotlight : कल के कारोबार में बैंक निफ्टी भी लगभग 60 अंक गिरकर 45593 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी आईटी ने बेहतर प्रदर्शन किया और सभी सेक्टोरल इंडेक्सों में स्टार प्रदर्शनकर्ता रहा। ये इंडेक्स कल 360 अंक या 1.2 फीसदी बढ़कर 30289 पर बंद हुआ था

Trade Spotlight : हमने इक्विटी बाजार में कंसोलीडेशन और रेंजबाउंड कारोबार देखने को मिल रहा है। जिसके चलते 1 अगस्त को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार जानकारों का मानना है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में भी यह कंसोलीडेशन जारी रहेगा। हालांकि अगर निफ्टी 19887 का स्तर पार करने में कामयाब रहता है तो ये तेजी बढ़ सकती है। वहीं, निफ्टी के 19500 के नीचे जाने पर गिरावट बढ़ सकती है। 1 अगस्त को बीएसई सेंसेक्स लगभग 70 अंक गिरकर 66459 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 20 अंक गिरकर 19734 पर बंद हुआ था। कल के कारोबार में निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था।

इस कमजोरी के बावजूद कल के कारोबार में मार्केट ब्रेड्थ पॉजिटिव रही थी। तीन बढ़ने वालों पर 2 गिरने वाले शेयर देखने को मिले थे। इसके चलते छोटे-मझोले शेयरों के इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में क्रमशः 0.03 फीसदी और 0.7 फीसदी की बढ़त हुई थी।

कल के कारोबार में बैंक निफ्टी भी लगभग 60 अंक गिरकर 45,593 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी आईटी ने बेहतर प्रदर्शन किया और सभी सेक्टोरल इंडेक्सों में स्टार प्रदर्शनकर्ता रहा। ये इंडेक्स कल 360 अंक या 1.2 फीसदी बढ़कर 30289 पर बंद हुआ था।

कल के कारोबारी सत्र में भारतीय रेलवे वित्त निगम, एफ़ल इंडिया और कोल इंडिया में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। पिछले कारोबारी सत्र में हॉरीजेंटल रजिस्टेंस ट्रेंडलाइन के ब्रेकआउट के बाद भारतीय रेलवे वित्त निगम ने अपनी तेजी जारी रखी। ये स्टॉक 6 फीसदी बढ़कर 40.50 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। इसके साथ ही इसमें काफी अच्छा वॉल्यूम भी देखने को मिला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें