Get App

ट्रेड स्पॉटलाइट: जेएसडब्ल्यू एनर्जी, लिंडे इंडिया और ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स में अब क्या करें?

कल ब्रॉडर मार्केट से बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयरों में जेएसडब्ल्यू एनर्जी, लिंडे इंडिया और ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया शामिल रहे। जेएसडब्ल्यू एनर्जी 6.7 फीसदी चढ़कर 274 रुपये पर बंद हुआ। डेली स्केल पर इसने भारी वॉल्यूम के साथ एक लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। लिंडे इंडिया में चार दिनों के कंसोलीडेशन और करेक्शन के बाद अच्छी तेजी देखने को मिली

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 22, 2023 पर 11:51 AM
ट्रेड स्पॉटलाइट: जेएसडब्ल्यू एनर्जी, लिंडे इंडिया और ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स में अब क्या करें?
ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ इंडिया में अभी भी तेजी कायम है। 3150-3180 रुपए की रेंज में मिलने पर स्टॉक में खरीदारी करें

ग्लोबल बाजारों में कमजोरी के बावजूद बाजार ने 21 जून को नया क्लोजिंग हाई बनाया। दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझले शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। जिसके चलते मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स लगातार आठवें दिन बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स लगभग 200 अंक बढ़कर 63523 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 40 अंक बढ़कर 18857 पर पहुंच गया। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.8 फीसदी और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.1 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए थे। बैंक निफ्टी की चाल भी बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स जैसी रही। ये 93 अंक बढ़कर 43859 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी आईटी इंडेक्स 95 अंक की बढ़त के साथ 29026 पर बंद हुआ।

कल ब्रॉडर मार्केट से बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयरों में जेएसडब्ल्यू एनर्जी, लिंडे इंडिया और ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया शामिल रहे। जेएसडब्ल्यू एनर्जी 6.7 फीसदी चढ़कर 274 रुपये पर बंद हुआ। डेली स्केल पर इसने भारी वॉल्यूम के साथ एक लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया।

लिंडे इंडिया में चार दिनों के कंसोलीडेशन और करेक्शन के बाद अच्छी तेजी देखने को मिली। स्टॉक ने मजबूत वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न भी बनाया है। स्टॉक 5.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,583 रुपये के रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर पर बंद हुआ।

ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ इंडिया भी बुधवार को अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। स्टॉक 5 फीसदी उछलकर 3,172 रुपये के रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर पर बंद हुआ। तीन दिन के कंसोलीडेशन के बाद स्टॉक औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें