ग्लोबल बाजारों में कमजोरी के बावजूद बाजार ने 21 जून को नया क्लोजिंग हाई बनाया। दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझले शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। जिसके चलते मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स लगातार आठवें दिन बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स लगभग 200 अंक बढ़कर 63523 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 40 अंक बढ़कर 18857 पर पहुंच गया। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.8 फीसदी और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.1 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए थे। बैंक निफ्टी की चाल भी बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स जैसी रही। ये 93 अंक बढ़कर 43859 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी आईटी इंडेक्स 95 अंक की बढ़त के साथ 29026 पर बंद हुआ।