6 जून को वोलेटाइल कारोबारी सत्र में बाजार सपाट बंद हुआ। कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में आई खरीदारी के दम पर बाजार ओपनिंग लेवल के करीब ही बंद हुआ। ट्रेडर्स की नजरें अब 8 जून के आने वाले आरबीआई एमपीसी के फैसले पर लगी हुई हैं। सेंसेक्स कल 5.4 अंक बढ़कर 62793 पर और निफ्टी 5.2 अंक बढ़कर 18599 पर बंद हुआ था। ब्रॉडर मार्केट ने बेहतर प्रदर्शन किया था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.06 फीसदी और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।
बैंक निफ्टी भी कल करीब 60 अंक बढ़कर 44165 पर बंद हुआ। ऑटो और रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ खरीदारों की सूची में सबसे ऊपर रहे। जबकि आईटी में लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट आई। कल के कारोबार में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयरों में महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव शामिल है। इस स्टॉक में कल एक कंसोलीडेशन ब्रेकआउट देखने को मिला है। कल के कारोबारी में स्टॉक में 7 फीसदी से ज्यादा चढ़कर औसत से अधिक वॉल्यूम के साथ 492 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ।
6 जून के कारोबार में एंजल वन 4.7 फीसदी बढ़कर 1446 रुपये पर पहुंच गया। ये 16 दिसंबर, 2022 के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। स्टॉक में कल मजबूत वॉल्यूम के साथ डेली स्केल पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक बना। स्टॉक ने लगातार दूसरे सत्र में तेजी का रुख बनाए रखा। स्टॉक में पिछले सत्र में कई टचपॉइंट्स से सटे हॉरीजेंटल रजिस्टेंस ट्रेंडलाइन से ब्रेकआउट देखने को मिला है।
अंबुजा सीमेंट्स भी गति पकड़ता दिख रहा है। कल के कारोबार में यह यह स्टॉक 4.6 फीसदी की तेजी के साथ 459 रुपये पर बंद हुआ था। ये 25 जनवरी के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। कल के कारोबार में इस स्टॉक में डेली चार्ट पर औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ एक लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक बनाई। शेयर फरवरी के अपने निचले स्तर से 45 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है।
आइए देखते हैं अब इन शेयरों पर क्या है Stoxbox को रोहन शाह की ट्रेडिंग रणनीति
Mahindra CIE Automotive:मंथली चार्ट पर इस स्टॉक में एक राउंडिंग बॉटम बुलिश ब्रेकआउट देखने को मिला है। हालांकि इसके बाद एक सुस्त फॉलो-थ्रू रहा है। ये ब्रेकआउट बढ़ते वॉल्यूम और निफ्टी की तुलना में बेहत प्रदर्शन के साथ आया है। ये स्टॉक के लिए पॉजिटिव संकेत है। इस स्टॉक में हमें 565 रुपए तक जाता दिख सकता है। जबकि नीचे की तरफ 452 पर सपोर्ट दिख रहा है।
Angel One:इस स्टॉक में भी तेजी के संकेत कायम है। ऊपर की तरफ स्टॉक के लिए 1532 पर रजिस्टेंस है। अगर स्टॉक इस बाधा को क्लोजिंग बेसिस पर पार करने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 1595 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है। नीचे की तरफ स्टॉक के लिए 1325 रुपए पर तत्काल सपोर्ट है।
Ambuja Cements:पिछले कारोबारी सत्र में स्टॉक में मजबूत बुलिश ब्रेक आउट देखने को मिला है। अब स्टॉक के लिए 490 और 537 रुपए के नजदीक रजिस्टेंस दिख रहा है। वहीं, 435 रुपए के आसपास सपोर्ट है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।