2 मई को बाजार पर बुल्स की पकड़ कायम रही। निफ्टी कल के कारोबार में 3.5 महीने के हाई पर सेटल हुआ था। निफ्टी में लगातार 6वें दिन तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 240 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 61355 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 80 अंकों से ज्यादा की तेजी लेकर 18148 के स्तर पर बंद होगा। निफ्टी ने कल के कारोबार में डेली टाइम फ्रेम पर एक छोटे आकार का बुलिश कैंडल बनाया था। निफ्टी कल लगातार छठें दिन हायर टॉप्स, हायर बॉटम बनाता दिखा था। वहीं, बैंक निफ्टी लगातार 8वें दिन हायर हाई बनाता दिखा था। बैंक निफ्टी कल 118 अंकों की बढ़त के साथ 43352 के स्तर पर बंद हुआ था।