Get App

Trade Spotlight: एमटीएआर टेक, देवयानी इंटरनेशनल और कार्बोरंडम यूनिवर्सल में क्या करें?

निफ्टी ने कल के कारोबार में डेली टाइम फ्रेम पर एक छोटे आकार का बुलिश कैंडल बनाया था। निफ्टी कल लगातार छठें दिन हायर टॉप्स, हायर बॉटम बनाता दिखा था। वहीं, बैंक निफ्टी लगातार 8वें दिन हायर हाई बनाता दिखा था। बैंक निफ्टी कल 118 अंकों की बढ़त के साथ 43352 के स्तर पर बंद हुआ था। छोटे-मझोले शेयर दिग्गजों की तुलना में ज्यादा जोश में थे। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 03, 2023 पर 11:09 AM
Trade Spotlight: एमटीएआर टेक, देवयानी इंटरनेशनल और कार्बोरंडम यूनिवर्सल में क्या करें?

2 मई को बाजार पर बुल्स की पकड़ कायम रही। निफ्टी कल के कारोबार में 3.5 महीने के हाई पर सेटल हुआ था। निफ्टी में लगातार 6वें दिन तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 240 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 61355 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 80 अंकों से ज्यादा की तेजी लेकर 18148 के स्तर पर बंद होगा। निफ्टी ने कल के कारोबार में डेली टाइम फ्रेम पर एक छोटे आकार का बुलिश कैंडल बनाया था। निफ्टी कल लगातार छठें दिन हायर टॉप्स, हायर बॉटम बनाता दिखा था। वहीं, बैंक निफ्टी लगातार 8वें दिन हायर हाई बनाता दिखा था। बैंक निफ्टी कल 118 अंकों की बढ़त के साथ 43352 के स्तर पर बंद हुआ था।

छोटे-मझोले शेयर दिग्गजों की तुलना में ज्यादा जोश में थे। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। 2 मई को एमटीएआर टेक, देवयानी इंटरनेशनल और कार्बोरंडम यूनिवर्सल में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। एमटीएआर टेक 4 फीसदी की बढ़त के साथ 1888 रुपए पर बंद हुआ था। वहीं, देवयानी इंटरनेशनल करीब 6 फीसदी की बढ़क के साथ 170.60 रुपए पर सेटल हुआ था। जबकि कार्बोरंडम यूनिवर्सल 3.6 फीसदी की बढ़त के साथ 1116 रुपए पर बंद हुआ।

आइए देखते हैं अब इन स्टॉक्स पर क्या है Stoxbox के रोहन शाह की ट्रेडिंग रणनीति

MTAR Technologies:दिसंबर 2022 से ही स्टॉक 1800-1500 के 300 अंकों के रेंज में घूम रहा है। इस सप्ताह स्टॉक एक लंबे कंसोलीडेशन से ब्रेकआउट देता नजर आया है। ये ब्रेक आउट वॉल्यूम में बढ़त के साथ आया है। ऐसे में स्टॉक में शॉर्ट टर्म में तेजी आने के संकेत बने हुए है। ऐसे में इस स्टॉक में हमें शॉर्ट टर्म में 2050-2100 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 1800 पर पहला सपोर्ट और 1725 पर अगला बड़ा सपोर्ट है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें