Trade Spotlight : बाजार में आई चौतरफ खरीदारी के दम पर 1 सितंबर को निफ्टी 19400 के ऊपर बंद हुआ। जिसके साथ बाजार में सितंबर महीने की शुरूआत बढ़त के साथ हुई। बाजार को मजबूत मैन्यूफैक्चरिंग आंकड़ों से अच्छा सपोर्ट मिला। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी 19450-19500 के करीब है। अगर यह इससे आगे जाता है तो फिर 19600-19650 तक का स्तर देखने को मिल सकता है। निफ्टी के लिए 19300-19250 पर सपोर्ट है। पिछले कारोबारी दिन निफ्टी 182 अंक उछलकर 19435 पर बंद हुआ था। इसने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलस्टिक बनाया था। ये बुलिश एनगल्फिंग पैटर्न जैसा दिखता है। वहीं, सेंसेक्स 556 अंक बढ़कर 65,387 पर बंद हुआ था।