Trade Spotlight : निफ्टी ने 27 अक्टूबर को नवंबर सीरीज की शुरुआत तेजी के साथ की थी। निफ्टी लगातार 6 दिनों की गिरावट से उबरते हुए 19000 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा था। इसके बावजूद बाजार के अगले कुछ कारोबारी सत्रों में कंसोलीडेशन के मोड में रहने की संभावना है। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर शुक्रवार की तेजी आज भी कायम रहती है तो निफ्टी को 19200-19300 के आसपास रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, नीचे की तरफ 18840 के हालिया लो पर निफ्टी के लिए सपोर्ट दिख रहा है। इस सपोर्ट के टूटने पर निफ्टी 50-वीक EMA (18670) की तरफ जा सकता है।