Get App

ट्रेड स्पॉटलाइट : ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक, वेलस्पन इंडिया और जीएमएम फॉडलर में अब क्या हो ट्रेडिंग रणनीति?

Trade Spotlight : शुक्रवार को, लगातार छह सत्रों में 5 फीसदी गिरने के बाद निफ्टी 190 अंक या 1 फीसदी उछलकर 19,047 पर बंद हुआ था। इसने बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। ये डेली चार्ट पर बुलिश मारुबोज़ू ओपनिंग कैंडलस्टिक पैटर्न जैसा दिखता है। यह डाउनट्रेंड पर बना एक बुलिश रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है। बीएसई सेंसेक्स कल 635 अंक या 1 फीसदी चढ़कर 63,783 पर बंद हुआ था। जबकि ब्रॉडर मार्केट ने बेंचमार्क से काफी बेहतर प्रदर्शन किया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 30, 2023 पर 9:42 AM
ट्रेड स्पॉटलाइट : ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक, वेलस्पन इंडिया और जीएमएम फॉडलर में अब क्या हो ट्रेडिंग रणनीति?
Trade Spotlight : वेलस्पन इंडिया शुक्रवार को एनएसई पर 10.5 फीसदी बढ़कर 145.7 रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल 21 जनवरी के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है

Trade Spotlight : निफ्टी ने 27 अक्टूबर को नवंबर सीरीज की शुरुआत तेजी के साथ की थी। निफ्टी लगातार 6 दिनों की गिरावट से उबरते हुए 19000 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा था। इसके बावजूद बाजार के अगले कुछ कारोबारी सत्रों में कंसोलीडेशन के मोड में रहने की संभावना है। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर शुक्रवार की तेजी आज भी कायम रहती है तो निफ्टी को 19200-19300 के आसपास रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, नीचे की तरफ 18840 के हालिया लो पर निफ्टी के लिए सपोर्ट दिख रहा है। इस सपोर्ट के टूटने पर निफ्टी 50-वीक EMA (18670) की तरफ जा सकता है।

शुक्रवार को, लगातार छह सत्रों में 5 फीसदी गिरने के बाद निफ्टी 190 अंक या 1 फीसदी उछलकर 19,047 पर बंद हुआ था। इसने बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। ये डेली चार्ट पर बुलिश मारुबोज़ू ओपनिंग कैंडलस्टिक पैटर्न जैसा दिखता है। यह डाउनट्रेंड पर बना एक बुलिश रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है।

बीएसई सेंसेक्स कल 635 अंक या 1 फीसदी चढ़कर 63,783 पर बंद हुआ था। जबकि ब्रॉडर मार्केट ने बेंचमार्क से काफी बेहतर प्रदर्शन किया था। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 1.5 फीसदी और 2 फीसदी बढ़ कर बंद हुए थे। ब्रॉडर मार्केट से बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयरों में ओलेट्रा ग्रीनटेक, वेलस्पन इंडिया और जीएमएम फॉडलर शामिल रहे। पिछले नौ दिनों के करेक्शन और अगस्त के निचले स्तर पर समर्थन लेने के बाद ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक 7 फीसदी से ज्यादा उछलकर 1136 रुपये पर बंद हुआ था।

वेलस्पन इंडिया शुक्रवार को एनएसई पर 10.5 फीसदी बढ़कर 145.7 रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल 21 जनवरी के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। GMM Pfaudler ने भी चार दिनों की गिरावट के बाद वापसी की थी और 4.8 फीसदी बढ़कर 1,733 रुपये पर बंद हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें