Titan stock share price : IT शेयरों के दम पर बाजार में लगातार पांचवे दिन तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी 75 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 25200 के करीब कारोबार कर रहा है। इन्फोसिस, TCS, टाइटन और L&T ने बाजार में जोश भरा है। हालांकि आज बैंक निफ्टी फ्लैट कारोबार कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। बाजार को टाइटन के Q2 अपडेट पसंद आए हैं। ये शेयर 4 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। सोने की ऊंची कीमतों के बावजूद कंपनी के ज्वेलरी सेगमेंट में 19 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। शुरुआती कारोबार में, टाइटन कंपनी का शेयर एनएसई पर 3,418 रुपये के पिछले बंद भाव से 3.8 प्रतिशत बढ़कर 3,548.9 रुपये पर कारोबार कर रहा था। पिछले एक साल में इस शेयर का भाव 2,925 रुपये से 3,748 रुपये के बीच रहा है और वर्तमान में इसका प्राइस टू अर्निंग रेशियो 81.7 और डिविडेंड यील्ड 0.32 प्रतिशत है।
