Trade Spotlight : सेल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और करूर वैश्य बैंक में अब क्या हो ट्रेडिंग रणनीति

Trade Spotlight : सेल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और करूर वैश्य बैंक में कल जोरदार एक्शन दिखा था। 14 फरवरी को, निफ्टी दिन के निचले स्तर से 300 अंक से ज्यादा बढ़कर 21,840 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 97 अंक ऊपर था। करूर वैश्य बैंक ने भी लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में 50-डे ईएमए पर सपोर्ट लिया

अपडेटेड Feb 15, 2024 पर 12:12 PM
Story continues below Advertisement
Trade Spotlight : पिछले दो कारोबारी सत्रों में करूर वैश्य बैंक को अपने पिछली ब्रेकआउट रेंज के आसपास सपोर्ट मिला है। ये एक ऐसा स्तर है जहां से अतीत में खरीदारी लौटी है। संयोग से, यह सपोर्ट एक बुलिश ट्रेंडलाइन के साथ संयोग कर रहा जो तेजी का संकेत है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Trade Spotlight : 14 फरवरी को दिन के निचले स्तर से स्मार्ट रिकवरी के बाद बाजार 21,850 के अपने अहम रजिस्टेंस के करीब पहुंच गया। अगर निफ्टी इसके ऊपर बंद होने और टिके रहने में कामयाब रहता है तो 22,000 अंको का मनोवैज्ञानिक स्तर संभव हो सकता है। अगर ये स्तर भी पार हो जाता है तो निफ्टी 22,126 की रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल करता दिख सकता है। निफ्टी के लिए 21,500 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है।

    14 फरवरी को, निफ्टी दिन के निचले स्तर से 300 अंक से ज्यादा बढ़कर 21,840 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 97 अंक ऊपर था। इसने कल एक लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया, जिसने डेली चार्ट पर पिछली तीन कैंडल्स को घेर लिया। कमजोर ग्लोबल संकेतों को दरकिनार करते हुए बीएसई सेंसेक्स 268 अंक बढ़कर 71,823 पर पहुंच गया।

    सेल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और करूर वैश्य बैंक में कल जोरदार एक्शन दिखा था। सेल ने कल एक और कारोबारी सत्र में 50-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज - 116.6 रुपये) पर सपोर्ट लेने में कामयाबी हासिल की है और अपने हालिया हाई से 32 रुपये गिरने के बाद। डेली चार्ट पर लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न का फॉर्मेशन करते हुए 4.3 फीसदी बढ़कर 123 रुपये पर पहुंच गया।


    करूर वैश्य बैंक ने भी लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में 50-डे ईएमए (लगभग 173 रुपये) पर सपोर्ट लिया है और 3 फीसदी चढ़कर 183 रुपये पर पहुंच गया। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स भी कल तेजी रही। ये स्टॉक 3 फीसदी बढ़कर 182 रुपये पर बंद हुआ।

    आइए देखते हैं अब इन स्टॉक्स पर क्या है आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के जिगर एस पटेल की ट्रेडिंग रणनीति

    करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank):पिछले दो कारोबारी सत्रों में करूर वैश्य बैंक को अपने पिछली ब्रेकआउट रेंज के आसपास सपोर्ट मिला है। ये एक ऐसा स्तर है जहां से अतीत में खरीदारी लौटी है। संयोग से, यह सपोर्ट एक बुलिश ट्रेंडलाइन के साथ संयोग कर रहा जो तेजी का संकेत है। ट्रेडर्स को इस स्टॉक में 181-184 रुपये के रेंज में 200 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदने की सलाह होगी। 172 रुपये पर स्टॉप-लॉस लगाएं।

    भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics): इस स्टॉक में भी अभी और तेजी की संभावना है। ऐसे में ट्रेडर्स को इस स्टॉक में 202 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदने की सलाह होगी। 173 रुपये पर स्टॉप-लॉस लगाएं।

    लगातार दूसरी तिमाही में गिरावट के बाद मंदी की चपेट में आई जापान की अर्थव्यवस्था

    स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) : हाल के कारोबारी सत्रों में इस स्टॉक ने अपने पिछले ब्रेकआउट सीमा के अंदर सपोर्ट लेकर मजबूत प्रदर्शन किया जो निवेशकों में स्टॉक को लेकर खरीदारी की रुचि का संकेत है। इसके अलावा इसने इस सपोर्ट जोन के पास डेली स्केल पर एक बुलिश एनगल्फिंग पैटर्न भी बनाया है। ये भी अच्छा संकेत है। ऐसे में निवेशकों को इस स्टॉक में 121-123 रुपये के रेंज में, डेली क्लोजिंग बेसिस पर 116 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 135 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।