Trade Spotlight : 6 दिसंबर को, निफ्टी 50 इंडेक्स 83 अंक चढ़कर 20,938 पर बंद हुए और बीएसई सेंसेक्स 358 अंक बढ़कर 69,654 पर बंद हुई। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्सों में 0.25 फीसदी और 0.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। कल ब्रॉडर मार्केट और बेंचमार्क इंडेक्सों की तुलना में बेहतर कारोबार करने वाले शेयरों में टाटा पावर कंपनी, आईआरसीटीसी और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स शामिल रहे।
टाटा पावर कंपनी ने कुछ दिनों के कंसोलीडेशन के बाद फिर तेजी पकड़ी है। कल ये स्टॉक 4.5 फीसदी की तेजी के साथ 294 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। डेली चार्ट पर इसने मजबूत वॉल्यूम के साथ लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। जबकि वीकली चार्ट पर भी स्टॉक में तेजी का रुझान कायम है।
आईआरसीटीसी ने पिछले साल 17 जनवरी और इस साल 8 सितंबर के हाई से सटे डाउनवर्ड स्लोपिंग रजिस्टेंस ट्रेंड लाइन से ब्रेकआउट दिया और एनएसई पर 3.5 फीसदी बढ़कर 740.50 रुपये पर बंद हुआ। स्टॉक ने मजबूत वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है।
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में भी कई हफ्तों के कंसोलीडेशन के बाद तेजी आती दिखी और ये स्टॉक सभी बड़े मूविंग एवरेज (20, 50, 100 और 200-डे ईएमए - एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर कारोबार करता दिखा। स्टॉक ने अच्छे वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है।
आइए देखते हैं अब इन स्टॉक्स पर क्या है आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के जिगर एस पटेल की ट्रेडिंग रणनीति
आईआरटीसी (IRCTC): हाल ही में ये काउंटर ने वीकली स्केल बियरिश ट्रेंड लाइन को तोड़ता नजर आया जो इस काउंटर के लिए एक सकारात्मक संकेत है। इस ट्रेंडलाइन को तोड़ने से पहले यह 7-9 महीनों तक 100 डीईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर कंसोलीडेट हो रहा था। मौजूदा स्तरों पर यह स्टॉक आकर्षक दिख रहा है। ऐसे में आईआरटीसी में 730–745 रुपए को जोन में 805 रुपए के लक्ष्य के लिए, क्लोजिंग बेसिस पर 707 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह होगी।
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders): पिछले कारोबारी सत्र में ये काउंटर ने 1,950-2,050 रुपये की अपनी पिछली ट्रेडिंग रेंज को तोड़ता दिखा है और 2,050 रुपये के स्तर से ऊपर बना हुआ है। इस ट्रेडिंग रेंज को तोड़ने से पहले यह स्टॉक 1 महीने के लिए 50 डीईएमए से ऊपर कंसोलीडेट हो रहा था। स्टॉक में आया ब्रेकआउट भारी वॉल्यूम के साथ आया है। इस स्टॉक में 2,400 रुपये के लक्ष्य के लिए 2,100-2,120 रुपये के जोन में खरीदारी की जा सकती है। स्टॉप-लॉस 1,965 रुपये होगा।
टाटा पावर कंपनी (Tata Power Company): मार्च 2023 से यह काउंटर हायर हाई और हायर लो स्तर बना रहा है जो एक अच्छी तरह से कायम तेजी के ट्रेंड का संकेत है। मौजूदा समय में, इसने अप्रैल 2022 के अपने हाई 292.95 रुपये को पार कर लिया है और वर्तमान में यह 294 रुपये के करीब है। चूंकि डीएमआई सकारात्मक संकेत दे रहा है इसलिए टाटा पावर में तेजी जारी रहने की उम्मीद की जा सकती है। ऐसे में इस स्टॉक में 294-295 रुपये के जोन में, 310 रुपये के लक्ष्य और डेली क्लोजिंग बेसिस पर 286 रुपये के स्टॉप-लॉस के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।