Trade Spotlight : 5 अक्टूबर का दिन बाजार के लिए अच्छा रहा। निफ्टी एक बार फिर 19500 के ऊपर जाता दिखा था। आज आने वाली आरबीआई पॉलीसी के पहले बाजार में तेजी देखने को मिली थी। बाजार जानकारों का कहना है कि अब निफ्टी के लिए 19600-19700 पर अगले रजिस्टेंस नजर आ रहे हैं। वहीं, नीचे की तरफ 19500 और फिर 19350 पर अगले सपोर्ट दिख रहे हैं। कल बाजार में लगातार दो दिनों से चल रही गिरावट थमती दिखी थी। बीएसई सेंसेक्स 400 अंक से अधिक उछलकर 65632 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 110 अंक बढ़कर 19546 पर बंद हुआ था।
निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.60 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स सपाट रहा था। बैंक निफ्टी 249 अंक बढ़कर 44213 पर और निफ्टी आईटी 314 अंक चढ़कर 32125 पर बंद हुआ था।
गुरुवार को ज़ोमैटो, सोभा और नज़ारा टेक्नोलॉजीज में जोरदार तेजी आई थी। ज़ोमैटो ने अपने पिछले दिन के सभी नुकसानों की भरपाई कर ली थी और 4.6 फीसदी उछलकर 105.4 रुपये पर बंद हुआ था। सोभा 6.5 फीसदी बढ़कर 707 रुपये पर बंद हुआ था। ये पिछले साल 15 सितंबर के बाद का इसका हाईएस्ट क्लोजिंग लेवल है। नाज़ारा टेक्नोलॉजीज ने भी सभी मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार किया था। कारोबार के अंत में ये स्टॉक 5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 866 रुपये पर बंद हुआ था।
आइए देखते हैं अब इन स्टॉक्स पर क्या है कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की ट्रेडिंग रणनीति
सोभा (Sobha): स्टॉक डेली स्केल पर असेंडिग ट्राइएंगल पैटर्न में कारोबार कर रहा है। इसके अलावा, डेली चार्ट पर मजबूत तेजी से पता चलता है कि स्टॉक में मौजूदा स्तरों से और तेजी आने की संभावना है। पोजीशनल ट्रेडरों के लिए 670 रुपये का स्तर निर्णायक स्तर होगा। अगर स्टॉक इस लेवल से ऊपर बना रहता है तो फिर ये तेजी 750 रुपये तक जारी रहेगी। हालांकि, अगर यह 670 रुपये से नीचे बंद होता है गिरावट और बढ़ सकती है।
नज़ारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) : तेज उछाल के बाद, स्टॉक कंसोलीडेशन मोड में चला गया, जिसके चलते वीकली स्केल पर एक फ्लैग चार्ट पैटर्न का गठन हुआ। स्टॉक में हालिया फॉर्मेशन एक बुशिल कॉन्टिन्युएशन पैटर्न दिखा रहा है, जो मौजूदा स्तरों से तेजी के एक नए दौर का संकेत दे रहा है। ट्रेडर्स के लिए 830 रुपये पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है। इसके ऊपर टिके रहने पर स्टॉक में 930 रुपये तक की तेजी जारी रहने की उम्मीद दिख रही है।
ज़ोमैटो (Zomato): डेली स्केल पर ज़ोमैटो लगातार हायर लो सीरीज पैटर्न के साथ राइजिंग चैनल चार्ट फॉर्मेशन में है। आरएसआई (relative strength index) जैसे टेक्निकल इंडीकेटर भी मौजूदा स्तरों से आगे और तेजी का संकेत दे रहे हैं। जब तक यह काउंटर 101 रुपये से ऊपर कारोबार कर रहा है, तब तक तेजी जारी रहने की संभावना है। जिसके ऊपर काउंटर 114 रुपये तक जा सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।