Credit Cards

ट्रेड स्पॉटलाइट : अम्बर एंटरप्राइजेज, टाटा टेलीसर्विसेज और टाटा एलेक्सी में अब क्या हो ट्रेडिंग रणनीति?

Trade Spotlight : कल के कारोबारी सत्र में अम्बर एंटरप्राइजेज इंडिया, टाटा टेलीसर्विसेज और टाटा एलेक्सी में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। अम्बर एंटरप्राइजेज इंडिया 6.5 फीसदी चढ़कर 2,975 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, टाटा टेलीसर्विसेज पिछले दिन के रेंज के भीतर कारोबार के बाद डेली स्केल पर दोजी टाइप का कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। बुधवार को स्टॉक 2.8 फीसदी बढ़कर 87.55 रुपये पर बंद हुआ था

अपडेटेड Oct 26, 2023 पर 10:12 AM
Story continues below Advertisement
Trade Spotlight : पिछले 40 कारोबारी सत्रों से अम्बर एंटरप्राइजेज 2900-3100 रुपये के दायरे में कारोबार कर रहा है। हालांकि पिछले कारोबारी सत्र में तेजी आने के कारण ये स्टॉक अच्छा लग रहा है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Trade Spotlight : पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से बढ़ते मंदी के दबाव को देखते हुए लगता है कि निफ्टी आने वाले कारोबारी सत्रों में 19000 के नीचे फिसल सकता है। वहीं, ऊपर की तरफ अब इसके लिए 19300 पर इमीडिएट रजिस्टेंस दिख रहा है। ऐसे में बाजार जानकारों की सलाह है कि अब तब तक निफ्टी में फिर से तेजी लौटने की पुष्टि नहीं होती और मार्केट के ओवरऑल सेंटीमेंट में सुधार नहीं होता तब तक उछाल पर बिकवाली की रणनीति पर कायम रहें।

    पिछले कारोबारी दिन 25 अक्टूबर को निफ्टी 160 अंक गिरकर 19122 पर बंद हुआ था। मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई (relative strength index) में बियरिश क्रॉसओवर के साथ डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनता दिखा था। उधर बीएसई सेंसेक्स 523 अंक गिरकर 64049 पर बंद हुआ था। लेकिन ब्रॉडर मार्केट में उतना दबाव नहीं देखने को मिला था क्योंकि निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.65 फीसदी और 0.24 फीसदी गिरकर बंद हुए थे।

    कल के कारोबारी सत्र में अम्बर एंटरप्राइजेज इंडिया, टाटा टेलीसर्विसेज और टाटा एलेक्सी में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। अम्बर एंटरप्राइजेज इंडिया 6.5 फीसदी चढ़कर 2,975 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, टाटा टेलीसर्विसेज पिछले दिन के रेंज के भीतर कारोबार के बाद डेली स्केल पर दोजी टाइप का कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। बुधवार को स्टॉक 2.8 फीसदी बढ़कर 87.55 रुपये पर बंद हुआ था। टाटा एलेक्सी भी कल करीब 3 फीसदी चढ़कर 7,545 रुपये पर बंद हुआ था।


    आइए देखते हैं अब इन स्टॉक्स पर क्या है आनंद राठी के जिगर एस पटेल की ट्रेडिंग रणनीति

    अम्बर एंटरप्राइजेज इंडिया (Amber Enterprises India) : पिछले 40 कारोबारी सत्रों से अम्बर एंटरप्राइजेज 2900-3100 रुपये के दायरे में कारोबार कर रहा है। हालांकि पिछले कारोबारी सत्र में तेजी आने के कारण ये स्टॉक अच्छा लग रहा है। लेकिन अब इसमें सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि इसने 3100 रुपये के स्तर के करीब ट्रिपल-टॉप फॉर्मेशन बनाया है। स्टॉक में 2900-3100 रुपये की रेंज में मुनाफावसूली करनी चाहिए और फ्रेश लॉन्ग से बचना चाहिए।

    टाटा टेलीसर्विसेज (Tata Teleservices) : 15 सितंबर, 2023 को 110 रुपये के हाई को छूने के बाद से इस स्टॉक में लगभग 25 फीसदी की गिरावट आई है। वर्तमान समय में, इसे 200 डे एक्सपोनेंशियल एवरेज, यानी 85 रुपये के स्तर के करीब सपोर्ट मिला है। ये इसका पिछला स्विंग हाई भी है।

    दूसरे इंडीकेटर्स पर नजर डालें तो डेली आरएसआई ने 30 के ओवरसोल्ड जोन के पास एक तेजी वाला फॉर्मेशन बनाया है, जो आकर्षक दिख रहा है। इस स्टॉक में 100 रुपये के लक्ष्य के लिए 84-87 रुपये की रेंज में खरीदारी की जा सकती है। डेली क्लोजिंग बेसिस पर स्टॉप-लॉस 78 रुपये पर रखें।

    Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

    टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) : पिछले 2 महीनों से इस काउंटर ने 100-डे एक्सपोनेंशियल एवरेज के करीब एक अच्छा आधार बना लिया है। वर्तमान समय में, यह 21 DEMA के निकट अच्छी स्थिति में दिख रहा है। दूसरे इंडीकेटर्स पर नजर डालें तो डेली डीएमआई (directional movement index) पर चल रहे पॉजिटिव क्रॉस के साथ-साथ डेली आरएसआई 50 के स्तर से वापसी करता दिखा है जिससे ये स्टॉक अच्छा लग रहा है। ऐसे में इस स्टॉक में 7850 रुपये के लक्ष्य के लिए, डेली क्लोजिंग बेसिस पर 7375 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ, 7500-7600 रुपये के रेंज में खरीदारी की सलाह होगी।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।