Get App

Trading Ideas: बाजार में आज का सेशन होगा बेहद अहम, मुनाफा बुक करें या रैली के साथ रहे बनें जानें

Trading Ideas:आज का बाजार सेशन बेहद अहम है। निफ्टी अपने अगले रजिस्टेंस जोन 25,800-25,850 को हिट करेगा। सवाल ये है कि क्या अब मुनाफा बुक करना चाहिए या रैली के साथ बने रहना चाहिए? अगर आपने कल खरीदारी की थी, तो खुलते ही एक बार मुनाफा बुक करना बेहतर रणनीति होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 9:24 AM
Trading Ideas: बाजार में आज का सेशन होगा बेहद अहम, मुनाफा बुक करें या रैली के साथ रहे बनें जानें
Market Today कल चर्चा हुई थी कि बैंक निफ्टी ऑल टाइम हाई के लिए तैयार है। आज शायद खुलते ही हम ऑल टाइम हाई हिट करें।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

आज का बाजार सेशन बेहद अहम है। निफ्टी अपने अगले रजिस्टेंस जोन 25,800-25,850 को हिट करेगा। सवाल ये है कि क्या अब मुनाफा बुक करना चाहिए या रैली के साथ बने रहना चाहिए? अगर आपने कल खरीदारी की थी, तो खुलते ही एक बार मुनाफा बुक करना बेहतर रणनीति होगी। बाजार ने हमारी स्क्रिप्ट का सम्मान किया है। कल ठीक स्टॉप लॉस लेवल से बाजार घूमा और दिन के शिखर पर बंद हुआ।

25,800-25,850 नई खरीदारी का जोन नहीं होगा। स्मॉर्ट और आक्रामक ट्रेडर्स लॉन्ग कैरी करके गए होंगे। वो खुलने के बाद एक बार मुनाफा बुक कर सकते हैं। ये बाजार आपको वापस मौका देगा, कोई एकतरफा रैली शायद ना हो।

बाजार: आज के बड़े संकेत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें