Trading Plan: जारी रह सकता है बैंक निफ्टी का निफ्टी 50 से बेहतर प्रदर्शन, सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर जाने की उम्मीद

Trading Strategy : भले ही निफ्टी 50 इंडेक्स 24,500-24,600 के रजिस्टेंस की ओर वापस उछलने में कामयाब हो जाए, लेकिन उन स्तरों पर टिक पाना संदिग्ध लग रहा है क्योंकि बाजार अभी भी 'रैली पर बिक्री' की रणनीति पर काम कर रहा है। बैंक निफ्टी को निर्णायक रूप से 51,800 को पार करने की जरूरत है

अपडेटेड Oct 25, 2024 पर 8:39 AM
Story continues below Advertisement
विराट जगत का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 52,000-52,500 के जोन में अहम रजिस्टेंस और 51,000, 50,500 के जोन में सपोर्ट दिख रहा है

Nifty Trading Plan :कंसोलीडेशन के बीच निफ्टी में कमजोरी का रुझान कायम रहा। कल निफ्टी लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में क्लोजिंग बेसिस पर 100-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से नीचे रहा और लोअर हाई-लोअर लो स्तर के गठन का सिलसिला जारी रहा। ऐसे में भले ही निफ्टी 24,500-24,600 के रजिस्टेंस की ओर बढ़ने में कामयाब हो जाए लेकिन उन स्तरों पर टिक पाना संदिग्ध है क्योंकि बाजार अभी भी 'रैली पर बिक्री' की रणनीति पर ही काम कर रहा है। मार्केट एक्सपर्ट्स कि राय है कि 24,300 से नीचे जाने पर निफ्टी में 24,000 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, बैंक निफ्टी को निर्णायक रूप से 51,800 के स्तर को पार करने की जरूरत है। इसके ऊपर, 52,600 का लेवल संभव है। वहीं, 51,100 (या 100-डे ईएमए) - 51,000 पर इसके लिए अहम सपोर्ट है।

निफ्टी आउटलुक और रणनीति

चॉइस ब्रोकिंग में डेरिवेटिव विश्लेषक हार्दिक मटालिया का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,600-24,750 के जोन में अहम रजिस्टेंस और 24,200, 24,000 के जोन में सपोर्ट दिख रहा है। किसी उछाल में 24,600 के आसपास आने पर निफ्टी में बिकवाली करें। क्लोजिंग बेसिस पर 24,800 का स्टॉप-लॉस रखें। टारगेट 24,200 और 24,000 का सेट करें।


असित सी मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स के रोहन शाह का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,650, 24,900 के जोन में अहम रजिस्टेंस और 24,150, 24,000 के जोन में सपोर्ट दिख रहा है। 24,650-24,700 के रजिस्टेंस जोन के निकट उछाल पर बेचें। 24,900 से ऊपर के स्टॉप-लॉस के साथ 24,150 और 24,000 के निचले स्तर के लक्ष्य रखें।

बोनान्ज़ा में तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक विराट जगत का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,500, 24,600 के जोन में अहम रजिस्टेंस और 24,200, 24,000 के जोन में सपोर्ट दिख रहा है। 24,500 के स्टॉप-लॉस के साथ 24,400 के करीब बेचें, 24,200 का लक्ष्य रखें।

Trade setup for today : कुल मिलाकर रुझान मंदड़ियों के पक्ष में, उछाल में बिकवाली की रणनीति करेगी काम

बैंक निफ्टी - आउटलुक और पोजिशनिंग

चॉइस ब्रोकिंग में डेरिवेटिव विश्लेषक हार्दिक मटालिया का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 51,700-51,900 के जोन में अहम रजिस्टेंस और 51,200-51,000 के जोन में सपोर्ट दिख रहा है। किसी उछाल में 51,800 के स्तर के आसपास, क्लोजिंग बेसिस पर 52,000 के स्टॉप-लॉस के साथ बेचें, 51,200-51,000 के स्तर को टारगेट बनाएं।

असित सी मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स के रोहन शाह का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 52,000-52,600 के जोन में अहम रजिस्टेंस और 50,900-50,300 के जोन में सपोर्ट दिख रहा है। 51,000 से नीचे बेचें तथा 51,900 से ऊपर स्टॉप-लॉस रखें। नीचे की ओर 50,300 और 49,800 के स्तर तक का लक्ष्य हासिल हो सकता है।

बोनान्ज़ा में तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक विराट जगत का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 52,000-52,500 के जोन में अहम रजिस्टेंस और 51,000, 50,500 के जोन में सपोर्ट दिख रहा है। किसी उछाल में 51,800 के आसपास बिकवाली करें 51,400 के टारगेट के लिए 52,000 पर स्टॉप-लॉस रखें।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।