Trading Plan: क्या अगले हफ्ते 24,350 की तरफ आगे बढ़ सकता है निफ्टी सूचकांक?
निफ्टी 50 में 29 नवंबर को शानदार रिकवरी देखने को मिली और सूचकांक में तकरीबन 1 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही। आने वाले सप्ताह में यह 24,350 के लेवल की तरफ बढ़ सकता है, जो पिछले हफ्ते अहम बाधा माना जा रहा था। इसके बाद यह 24,550-24,700 के रेंज में अगला रेजिस्टेंस लेवल हो सकता है। हालांकि, आने वाले कारोबारी सत्रों में 23,900 का लेवल सपोर्ट के तौर पर काम कर सकता है। हम आपको यहां कुछ निफ्टी के आउटलुक और स्ट्रैटेजी के बारे में एक्सपर्ट्स की राय बता रहे हैं
निफ्टी 50 में 29 नवंबर को शानदार रिकवरी देखने को मिली और सूचकांक में तकरीबन 1 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही।
निफ्टी 50 में 29 नवंबर को शानदार रिकवरी देखने को मिली और सूचकांक में तकरीबन 1 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही। आने वाले सप्ताह में यह 24,350 के लेवल की तरफ बढ़ सकता है, जो पिछले हफ्ते अहम बाधा माना जा रहा था। इसके बाद यह 24,550-24,700 के रेंज में अगला रेजिस्टेंस लेवल हो सकता है। हालांकि, आने वाले कारोबारी सत्रों में 23,900 का लेवल सपोर्ट के तौर पर काम कर सकता है। हम आपको यहां कुछ निफ्टी के आउटलुक और स्ट्रैटेजी के बारे में एक्सपर्ट्स की राय बता रहे हैं।
राजेश भोसले, टेक्निकल एनालिस्ट, एंजल वन
डेली चार्ट में एक तय रेंज उभर रही है और इसमें सपोर्ट बेस 24,000–23,900 से ऊपर शिफ्ट हो रहा है। दूसरी तरफ, 50-डे और 89-डे का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) 24,350–24,400 जोन के आसपास मजबूत रेजिस्टेंस के तौर पर कारोबार कर सकता है।
अहम रेजिस्टेंस: 24,350, 24,500
अहम सपोर्ट: 24,000, 23,900
स्ट्रैटेजी: निफ्टी फिलहाल 23,900–24,400 की रेंज में कारोबार कर रहा है। ट्रेडर्स को फिलहाल गिरावट पर खरीद और तेजी पर बिकवाली की रणनीति अपनाना चाहिए।
निवेशकों को 23,900 के लेवल के स्टॉप लॉस के साथ बुलिश रहना चाहिए। तात्कालिक रेजिस्टेंस लेवल 24,350 के लेवल पर है। 24,350 से ऊपर निफ्टी 24,540–24,700 लेवल के अगले रेजिस्टेंस की तरफ बढ़ सकता है।
अहम रेजिस्टेंस: 24,350, 24,540
अहम सपोर्ट: 23,900, 23,572
स्ट्रैटेजी: निफ्टी फ्यूचर्स में 24,131 के लेवल पर खरीदें, जबकि स्टॉप लॉस 23,900 के लेवल पर है। टारगेट- 24,350-24,540।
स्ट्रैटेजी: बैंक निफ्टी फ्यूचर्स में 51,900 के आसपास खरीदारी करें और इसके लिए स्टॉप लॉस 51,750 रखा जा सकता है। टारगेट- 52,300–52,500।
डिस्क्लोजर: मनीकंट्रोल पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।