Trading plan :अगर निफ्टी 25950 के ऊपर बंद हुआ तो भरोसा लौटेगा वापस, रिटेल निवेशक इंडिगो से अभी रहें दूर

Market tody : बाजार में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी आई है। मिडकैप इंडेक्स नीचे से 2 फीसदी सुधरा है। निफ्टी भी नीचे से 0.6 फीसदी उछला है। निफ्टी बैंक ने 20 DEMA को सफलतापूर्वक बचाया है। एडवांस/डिक्लाइन में बड़ा सुधार दिखा है

अपडेटेड Dec 09, 2025 पर 3:39 PM
Story continues below Advertisement
अनुज सिंघल ने कहा कि किसी स्टॉक की स्ट्रक्चरल स्टोरी कैसे बदल सकती है, इंडिगो इसका एक केस स्टडी है। इसीलिए ही हमने पिछले हफ्ते अपना नजरिया निगेटिव कर लिया था

Trading Strategy : मार्केट में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी आई है। निफ्टी में नीचे से करीब 175 अंकों का सुधार हुआ है। मिडकैप-स्मॉल इंडेक्स में भी नीचे से 2 फीसदी से ज्यादा का सुधार आया है। बैंक निफ्टी ने भी 20 DEMA बचाया है। रियल्टी, PSU बैंक, डिफेंस शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। कंज्यूमर ड्यूबरेबल्स में भी अच्छी रिकवरी आई है। हलांकि IT, ऑटो और कैपिटल मार्केट शेयर दबाव बना रहे हैं। BSE का शेयर वायदा के टॉप लूजर में शामिल है।

बाजार में शानदार रिकवरी

ऐसे में बाजार की आगे की रणनीति पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी आई है। मिडकैप इंडेक्स नीचे से 2 फीसदी सुधरा है। निफ्टी भी नीचे से 0.6 फीसदी उछला है। निफ्टी बैंक ने 20 DEMA को सफलतापूर्वक बचाया है। एडवांस/डिक्लाइन में बड़ा सुधार दिखा है। बड़ा सवाल ये है कि इस रिकवरी पर कितना भरोसा करें?

बाजार: अब आगे क्या?


अब आज का निचला स्तर लक्ष्मण रेखा होगी। अभी भी क्लोजिंग में रिकवरी का टिकना बहुत जरूरी है। अगर निफ्टी 25,950 के ऊपर बंद हुआ तो भरोसा वापस लौटेगा। मिडकैप और स्मॉलकैप की रिकवरी शानदार है। ऐसा लग रहा है कि मिडकैप में एकतरफा बिकवाली अब खत्म हो गई

निफ्टी -बैंक निफ्टी पर रणनीति

निफ्टी के लिए 25,750-25,800 पर सपोर्ट और 25950-26000 पर रेजिस्टेंस है। वहीं, निफ्टी बैंक के लिए 58,700-58,800 पर सपोर्ट और 59,500-59,600 पर रेजिस्टेंस है।

इंडिगो: अब क्या करें?

अनुज सिंघल ने कहा कि किसी कंपनी की स्ट्रक्चरल स्टोरी कैसे बदल सकती है,इंडिगो इसका एक केस स्टडी है। इसीलिए ही हमने पिछले हफ्ते अपना नजरिया निगेटिव कर लिया था। 1800 रुपए से 5800 रुपए तक की रैली के बाद हम इंडिगो पर निगेटिव हुए हैं और 5800 रुपए से 4900 रुपए तक की पूरी गिरावट में निगेटिव ही बने रहे हैं। अब ये शेयर अपने हाई से 21 फीसदी गिर चुका है। इंडिगो की सबसे बड़ी दिक्कत आने वाले समय में वैल्युएशन डी-रेटिंग होगी और अगर EPS पर भी असर पड़ा तो और करेक्शन भी आ सकता है। लेकिन एक बात याद रखिए, अब भी ये एक प्रॉफिट कमाने वाली मशीन है। कहीं न कहीं बड़े निवेशक करेक्शन पर खरीदने जरूर आएंगे। लेकिन रिटेल को अभी इस स्टॉक से दूर ही रहना चाहिए।

कल के लिए रणनीति

अनुज सिंघल का कहना है कि बाजार की क्लोजिंग ठीक-ठाक है। खासतौर से मिडकैप की रिकवरी अच्छी है। लेकिन अब भी रिकवरी में दम नहीं है। 26,000 के ऊपर ही भरोसा लौटेगा। अभी कुछ समय के लिए इंट्राडे रहें

 

Indigo crisis : उड़ानें रद्द होने के मामले में DGCA ने इंडिगो पर की सख्त कार्रवाई, 5% कोटा घटा

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।