Trading Strategy : मार्केट में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी आई है। निफ्टी में नीचे से करीब 175 अंकों का सुधार हुआ है। मिडकैप-स्मॉल इंडेक्स में भी नीचे से 2 फीसदी से ज्यादा का सुधार आया है। बैंक निफ्टी ने भी 20 DEMA बचाया है। रियल्टी, PSU बैंक, डिफेंस शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। कंज्यूमर ड्यूबरेबल्स में भी अच्छी रिकवरी आई है। हलांकि IT, ऑटो और कैपिटल मार्केट शेयर दबाव बना रहे हैं। BSE का शेयर वायदा के टॉप लूजर में शामिल है।
