Get App

Trading plan :अगर निफ्टी 25950 के ऊपर बंद हुआ तो भरोसा लौटेगा वापस, रिटेल निवेशक इंडिगो से अभी रहें दूर

Market tody : बाजार में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी आई है। मिडकैप इंडेक्स नीचे से 2 फीसदी सुधरा है। निफ्टी भी नीचे से 0.6 फीसदी उछला है। निफ्टी बैंक ने 20 DEMA को सफलतापूर्वक बचाया है। एडवांस/डिक्लाइन में बड़ा सुधार दिखा है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 3:39 PM
Trading plan :अगर निफ्टी 25950 के ऊपर बंद हुआ तो भरोसा लौटेगा वापस, रिटेल निवेशक इंडिगो से अभी रहें दूर
अनुज सिंघल ने कहा कि किसी स्टॉक की स्ट्रक्चरल स्टोरी कैसे बदल सकती है, इंडिगो इसका एक केस स्टडी है। इसीलिए ही हमने पिछले हफ्ते अपना नजरिया निगेटिव कर लिया था

Trading Strategy : मार्केट में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी आई है। निफ्टी में नीचे से करीब 175 अंकों का सुधार हुआ है। मिडकैप-स्मॉल इंडेक्स में भी नीचे से 2 फीसदी से ज्यादा का सुधार आया है। बैंक निफ्टी ने भी 20 DEMA बचाया है। रियल्टी, PSU बैंक, डिफेंस शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। कंज्यूमर ड्यूबरेबल्स में भी अच्छी रिकवरी आई है। हलांकि IT, ऑटो और कैपिटल मार्केट शेयर दबाव बना रहे हैं। BSE का शेयर वायदा के टॉप लूजर में शामिल है।

बाजार में शानदार रिकवरी

ऐसे में बाजार की आगे की रणनीति पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी आई है। मिडकैप इंडेक्स नीचे से 2 फीसदी सुधरा है। निफ्टी भी नीचे से 0.6 फीसदी उछला है। निफ्टी बैंक ने 20 DEMA को सफलतापूर्वक बचाया है। एडवांस/डिक्लाइन में बड़ा सुधार दिखा है। बड़ा सवाल ये है कि इस रिकवरी पर कितना भरोसा करें?

बाजार: अब आगे क्या?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें