Get App

Trading Plan : ट्रंप टैरिफ से नर्वस बाजार, अब कल के लिए क्या हो ट्रेडिंग रणनीति ?

Trading Plan : टैरिफ की चिंता से फार्मा शेयरों में आज सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा फिसला है। फार्मा में ग्लेनमार्क, ग्रेन्यूल्स और बायोकॉन दो से तीन परसेंट गिरे हैं। वहीं IT और FMCG शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 05, 2025 पर 3:19 PM
Trading Plan : ट्रंप टैरिफ से नर्वस बाजार, अब कल के लिए क्या हो ट्रेडिंग रणनीति ?
ग्रोथ को RBI कल एक और बूस्टर डोज दे सकता है। आवाज़ MPC कमिटी की राय है कि चौथाई परसेंट रेट कटौती संभव है। महंगाई कंट्रोल में होने से ये तोहफा मिल सकता है

Trading Plan :ट्रंप टैरिफ से बाजार नर्वस दिख रहा है। निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा फिसलकर 24600 के करीब दिख रहा है। ICICI बैंक, HDFC बैंक, RIL और इ्ंफोसिस ने सबसे ज्यादा दबाव बनाया है। बैंक निफ्टी भी 300 प्वाइंट से ज्यादा नीचे कारोबार कर रहा है। मिडकैप और स्मॉल कैप भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। टैरिफ की चिंता से फार्मा शेयरों में आज सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा फिसला है। फार्मा में ग्लेनमार्क, ग्रेन्यूल्स और बायोकॉन दो से तीन परसेंट गिरे हैं।

IT और FMCG शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। दूसरी ओर ऑटो और सरकारी बैंकों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। वीकली एक्सपायरी पर खतरा मंडरा रहा है। मार्केट रेगुलेटर सेबी सिर्फ मंथली एक्सपायरी को मंजूरी पर विचार कर रहा है। कैश में वॉल्यूम बढ़ाने के लिए STT घट सकती है। CNBC-TV 18 की इस EXCLUSIVE खबर से BSE 3 फीसदी से ज्यादा फिसला है। कैपिटल मार्केट से जुड़े दूसरे शेयरों में भी दबाव देखने को मिल रहा है।

ग्रोथ को RBI कल एक और बूस्टर डोज दे सकता है। आवाज़ MPC कमिटी की राय है कि चौथाई परसेंट रेट कटौती संभव है। महंगाई कंट्रोल में होने से ये तोहफा मिल सकता है। उधर दमदार नतीजों के दम पर GODFREY PHILLIPS करीब 10 परसेंट भागा है। पहली तिमाही में कपनी के मुनाफे में करीब 56 परसेंट का उछाल आया है। उधर नतीजों के बाद DLF में करीब 2 परसेंट की गिरावट देखने को मिली है।

नतीजों के लिहाज से कल बड़ा दिन है। कल निफ्टी की तीन कंपनियां, हीरो मोटो, बजाज ऑटो और ट्रेंट के रिजल्ट आएंगे। हीरो मोटो के मुनाफे, आय और मार्जिन पर दबाव दिख सकता है। साथ ही पिडिलाइट, डिवीज लैब समेत वायदा की 10 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें