Market Today : बाजार की रफ्तार टॉप गियर में नजर आ रही है। 170 अंकों से ज्यादा उछाल के साथ निफ्टी आज 26200 के पार निकल गया है। निफ्टी अपने नए शिखर से बस चंद कदम दूर है।आज के कारोबारी सत्र में RIL, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक और आयशर मोटर्स ने बाजार में जोश भरा है। बैंक निफ्टी में भी तेजी है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रौनक देखने को मिल रही है।
डिफेंस, कैपिटल मार्केट और NBFCs में आज सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रही। ये तीनों इंडेक्स करीब एक परसेंट चढ़े हैं। साथ ही चुनिंदा ऑटो शेयर भी दौड़े है। तीन परसेंट के उछाल के साथ आयशर का शेयर निफ्टी का टॉप गेनर बना है। वहीं सरकारी बैंक, रियल्टी और फार्मा में आज दबाव देखने को मिला है।
बाजार: नए हाई के लिए तैयार
ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी 2025 में पहली बार 26,200 के पार जाता दिखा है। 3 दिनों में निफ्टी 25,850 से 26,200 पर आ गया है। जिन्होंने गिरावट में खरीदारी की,उन्हें मोटा मुनाफा मिला है। अब सवाल ये कि ऑल-टाइम हाई के बाद क्या? आज RIL ने लीडरशिप दिखाई और बैंकों ने सपोर्ट किया है।
अनुज सिंघल ने आगे कहा कि ऑल-टाइम हाई एक मील का पत्थर है,मंजिल नहीं। अगर लंबा नजरिया है तो ऑल-टाइम हाई से कोई फर्क नहीं पड़ता। एक बार 26,300 के ऊपर टिक गए तो तगड़ी शॉर्ट कवरिंग होगी। लगातार दूसरे महीने FII शॉर्ट करके बुरी तरह फंसे हैं।
अब हमारे बाजार में जोरदार मोमेंटम है। FIIs ने 25,600 में बेचा था और वही अब 26,500 पर लेंगे। टिके रहें और SL को ऊपर लाते रहें। अब 26,050 नया ट्रेलिंग SL होगा।
अनुज सिंघल की राय है कि निफ्टी के लिए अगला रजिस्टेंस 26,250-26,300 है और उसके बाद 26,450-26,500 पर बड़ा रेजिस्टेंस है। इसके लिए अब 26,100-26,150 पर पहला सपोर्ट है। वहीं, बड़ा सपोर्ट 26,000-26,050 पर है। बैंक निफ्टी पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए 59,500 का दूसरा बड़ा लक्ष्य अब काफी करीब है। इसके बाद 60,000 का फाइनल बड़ा लक्ष्य है। उसके बाद हम रिव्यू करेंगे। अब 59,000 का सख्त SL रखें। इस बाजार को शॉर्ट बिल्कुल नहीं करना है।
के लिए रणनीति पर बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी के लिए 26,200-26,250 पर थोड़ी रुकावट है। लेकिन शॉर्ट नहीं करना है। चाहें तो थोड़ी मुनाफावसूली कर लें। लेकिन अगर नजरिया लंबा है तो पोजीशन लेकर जाएं। बैंक निफ्टी अब भी बेहतर है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।