Trading plan : बाजार नए हाई के लिए तैयार, Nifty 26300 के ऊपर टिके तो होगी तगड़ी शॉर्ट कवरिंग

Trading Strategy : निफ्टी 2025 में पहली बार 26,200 के पार जाता दिखा है। 3 दिनों में निफ्टी 25,850 से 26,200 पर आ गया है। जिन्होंने गिरावट में खरीदारी की,उन्हें मोटा मुनाफा मिला है

अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 3:18 PM
Story continues below Advertisement
Market Today, Today's Important Levels for Equity Market, Sensex, Nifty Trend, Bank Nifty Trading, Nifty Trading Strategy, Share Market Hindi News, Market Outlook, Sensex Movement, Market Today, Stock Market Status, Today's Important Levels for Equity Market, Sensex, Nifty Trend, Bank Nifty Trading, Nifty Trading Strategy, Share Market Hindi News, Market Outlook, Sensex Movement, मार्केट टूडे, शेयर बाजार का हाल, इक्विटी मार्केट के लिए आज के अहम स्तर, सेंसेक्स, निफ्टी ट्रेंड, बैंक निफ्टी ट्रेडिंग, निफ्टी ट्रेडिंग रणनीति, शेयर मार्केट हिन्दी समाचार, मार्केट आउटलुक, सेंसक्स की चाल,मार्केट टूडे, शेयर बाजार का हाल, इक्विटी मार्केट के लिए आज के अहम स्तर, सेंसेक्स, निफ्टी ट्रेंड, बैंक निफ्टी ट्रेडिंग, निफ्टी ट्रेडिंग रणनीति, शेयर मार्केट हिन्दी समाचार, मार्केट आउटलुक, सेंसक्स की चाल

Market Today : बाजार की रफ्तार टॉप गियर में नजर आ रही है। 170 अंकों से ज्यादा उछाल के साथ निफ्टी आज 26200 के पार निकल गया है। निफ्टी अपने नए शिखर से बस चंद कदम दूर है।आज के कारोबारी सत्र में RIL, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक और आयशर मोटर्स ने बाजार में जोश भरा है। बैंक निफ्टी में भी तेजी है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रौनक देखने को मिल रही है।

डिफेंस, कैपिटल मार्केट और NBFCs में आज सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रही। ये तीनों इंडेक्स करीब एक परसेंट चढ़े हैं। साथ ही चुनिंदा ऑटो शेयर भी दौड़े है। तीन परसेंट के उछाल के साथ आयशर का शेयर निफ्टी का टॉप गेनर बना है। वहीं सरकारी बैंक, रियल्टी और फार्मा में आज दबाव देखने को मिला है।

बाजार: नए हाई के लिए तैयार


ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी 2025 में पहली बार 26,200 के पार जाता दिखा है। 3 दिनों में निफ्टी 25,850 से 26,200 पर आ गया है। जिन्होंने गिरावट में खरीदारी की,उन्हें मोटा मुनाफा मिला है। अब सवाल ये कि ऑल-टाइम हाई के बाद क्या? आज RIL ने लीडरशिप दिखाई और बैंकों ने सपोर्ट किया है।

बाजार: अब आगे क्या?

अनुज सिंघल ने आगे कहा कि ऑल-टाइम हाई एक मील का पत्थर है,मंजिल नहीं। अगर लंबा नजरिया है तो ऑल-टाइम हाई से कोई फर्क नहीं पड़ता। एक बार 26,300 के ऊपर टिक गए तो तगड़ी शॉर्ट कवरिंग होगी। लगातार दूसरे महीने FII शॉर्ट करके बुरी तरह फंसे हैं।

अब हमारे बाजार में जोरदार मोमेंटम है। FIIs ने 25,600 में बेचा था और वही अब 26,500 पर लेंगे। टिके रहें और SL को ऊपर लाते रहें। अब 26,050 नया ट्रेलिंग SL होगा।

निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल की राय है कि निफ्टी के लिए अगला रजिस्टेंस 26,250-26,300 है और उसके बाद 26,450-26,500 पर बड़ा रेजिस्टेंस है। इसके लिए अब 26,100-26,150 पर पहला सपोर्ट है। वहीं, बड़ा सपोर्ट 26,000-26,050 पर है। बैंक निफ्टी पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए 59,500 का दूसरा बड़ा लक्ष्य अब काफी करीब है। इसके बाद 60,000 का फाइनल बड़ा लक्ष्य है। उसके बाद हम रिव्यू करेंगे। अब 59,000 का सख्त SL रखें। इस बाजार को शॉर्ट बिल्कुल नहीं करना है।

कल के लिए रणनीति

के लिए रणनीति पर बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी के लिए 26,200-26,250 पर थोड़ी रुकावट है। लेकिन शॉर्ट नहीं करना है। चाहें तो थोड़ी मुनाफावसूली कर लें। लेकिन अगर नजरिया लंबा है तो पोजीशन लेकर जाएं। बैंक निफ्टी अब भी बेहतर है।

 

दिवालिया हो चुके हाउसिंग प्रोजेक्ट के होमबायर्स के लिए राहत की खबर, क्लेम नहीं करने वाले खरीदारों को भी वापस मिलेगा पैसा

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।