Get App

Trading Plan: निफ्टी के 24500 से ऊपर और बैंक निफ्टी 51500 के पार जाने पर बदल सकता है बाजार का रुझान

Nifty Trading Plan : अगर निफ्टी संभावित उतार-चढ़ाव के बीच 24500 से ऊपर बना रहता है तो इसके 24700-24900 के स्तर तक ऊपर की ओर बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। बाजार जानकारों का ये भी कहना है कि निचले स्तर पर निफ्टी के लिए 24000 के स्तर पर बड़ा सपोर्ट दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 29, 2024 पर 8:59 AM
Trading Plan: निफ्टी के 24500 से ऊपर और बैंक निफ्टी 51500 के पार जाने पर बदल सकता है बाजार का रुझान
आनंद राठी के मेहुल कोठारी का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 51,500, 52,000 पर रजिस्टेंस और 51,000, 50,400 पर सपोर्ट हैं। मेहुल की बैंक निफ्टी में नो ट्रेड की सलाह है

पिछले हफ्ते की भारी गिरावट के बाद 28 अक्टूबर को बाजार में तेजी उछाल आया, जिससे नए हफ्ते की अच्छी शुरुआत हुई। निफ्टी इंट्राडे में 24500 के करीब पहुंच गया जिसके आने वाले कारोबारी सत्रों में रजिस्टेंस के रूप मेंकाम करने की उम्मीद है। अगर संभावित वोलैटिलिटी के बीच इंडेक्स इस स्तर से ऊपर बना रहता है तो 24700-24900 की ओर ऊपर की ओर रैली से इंकार नहीं किया जा सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निचले स्तर पर 24000 का स्तर निफ्टी के लिए बड़े सपोर्ट का काम करेगा। बैंक निफ्टी भी कल 51000 से ऊपर चला गया और अगर यह इस स्तर को बनाए रखता है, तो 51500-52000 का जोन संभावित लक्ष्य हो सकता है। जबकि इसके लिए 50400 पर बड़ा सपोर्ट है।

सोमवार को निफ्टी 50 इंडेक्स 158 अंक चढ़कर 24,339 पर बंद हुआ और बैंक निफ्टी 472 अंक चढ़कर 51,259 पर पहुंच गया जो बेहतर बाजार भावना को दर्शाता है। एनएसई पर 817 शेयरों में गिरावट के मुकाबले करीब 1,730 शेयरों में तेजी आई।

निफ्टी आउटलुक और रणनीति

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव्स और क्वांट रिसर्च के वाइस प्रेसीडेंट और हेड जय ठक्कर का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,500, 24,600, 24,800 पर रजिस्टेंस और 24,200, 24,000 पर सपोर्ट हैं। 24,200 और 24,250 के निकट गिरावट पर खरीदें, 24,000 से नीचे स्टॉप-लॉस रखें, 24,500, 24,600 और 24,800 का लक्ष्य रखें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें