Trading Plan: निफ्टी ने तोड़ा 22000 का अहम सपोर्ट, अब क्या हो रणनीति!

Nifty trend: मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक निफ्टी 22,000 के ऊपर पर रहेगा तब तक इसमें 22,300-22,500 की ओर उछाल संभव है। हालांकि, बाजार जानकारों का यह भी कहना है कि 22,000 के नीचे जाने पर निफ्टी में 21,900-21,800 तक गिरावट देखने को मिल सकती है (जो लोकसभा चुनाव परिणाम वाले दिन के क्लोजिंग लेवल के साथ मेल खाता है)

अपडेटेड Mar 04, 2025 पर 9:41 AM
Story continues below Advertisement
बैंक निफ्टी भी कल क्लोजिंग बेसिस पर 48,000 का बचाव करता रहा,इसलिए जब तक इंडेक्स इस स्तर से ऊपर रहता है, तब तक 48,500-49,000 के स्तर पर नज़र रखनी चाहिए

Trading Strategy : निफ्टी ने कल 3 मार्च को पूरे कारोबारी सत्र के दौरान न केवल 22,000 का सपोर्ट बनाए रखा, बल्कि क्लोजिंग बेसिस पर पिछले दिन का निचला स्तर भी बनाए रखा। बाजार जानकारों का कहना कि जब तक इंडेक्स 22,000 पर बना रहता है, तब तक इसमें 22,300-22,500 की ओर वापसी संभव है। हालांकि,अगर निफ्टी 22,000 के इस सपोर्ट से नीचे फिसल जाता है तो फिर इसमें 21,900-21,800 (जो लोकसभा चुनाव परिणाम वाले दिन के समापन स्तरों के साथ मेल खाता है) की ओर गिर गिरावट आ सकती। बैंक निफ्टी भी कल क्लोजिंग बेसिस पर 48,000 का बचाव करता रहा,इसलिए जब तक इंडेक्स इस स्तर से ऊपर रहता है, तब तक 48,500-49,000 के स्तर पर नज़र रखनी चाहिए। हालांकि,48,000 से नीचे की गिरावट 47,800 (पिछले दिन का निचला स्तर) के लिए दरवाजा खोल सकती है।

निफ्टी में क्या हो रणनीति

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के जय ठक्कर का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,600, 22,800 पर रेजिस्टेंस और 22,000, 21,800 पर सपोर्ट है। 21,750 के स्टॉप-लॉस के साथ निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 22,400, 22,600 और 22,800 का लक्ष्य रखें।


आनंद राठी के जिगर एस पटेल का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,300, 22,500 पर रेजिस्टेंस और 22,000, 21,800 पर सपोर्ट है। 22,200 के निकट निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 22,000 के स्टॉप-लॉस के साथ, 22,600 का लक्ष्य रखें।

लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट्स के अंशुल जैन का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,175, 22,400 पर रेजिस्टेंस और 22,004, 21,900 पर सपोर्ट है। 22,175 से ऊपर ब्रेकआउट पर निफ्टी फ्यूचर्स को 22,100 से नीचे स्टॉप-लॉस के साथ 22,400 के लक्ष्य के लिए खरीदें।

FII fund flow : विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 4,788 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, डीआईआई ने की जोरदार खरीदारी

बैंक निफ्टी में क्या हो रणनीति

जय ठक्कर का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,000, 50,000 पर रेजिस्टेंस और 48,000, 47,500 पर सपोर्ट है। 47,450 के स्टॉप-लॉस के साथ बैंक निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 49,000 और 49,500 का लक्ष्य रखें।

जिगर एस पटेल का कहना है कि निफ्टी के लिए 48,600, 48,800 पर रेजिस्टेंस और 48,000, 47,800 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी को 48,300 के निकट खरीदें, 48,000 के स्टॉपलॉस के साथ, 48,900 का लक्ष्य रखें।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।