Trading ideas : बजाज फाइनेंस की कमजोर कमेंट्री से पूरे बाजार का सेंटिमेंट खराब हुआ है। निफ्टी करीब 200 अंक टूटकर 50 DMA के नीचे आ गया है। बैंक निफ्टी भी 450 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में सबसे तगड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है। INDIA VIX भी 6 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। NBFC शेयरों में बड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है। बजाज फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस, पूनावाला और PNB हाउसिंग के शेयर 4 फीसदी तक फिसले हैं। बजाज साथ ही चोला और L&T फाइनेंस में भी तीन फीसदी से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिली है।
बाजार में चौतरफा बिकवाली का मूड है। डिफेंस,कैपिटल गुड़्स, PSUs , मेटल, ऑटो और IT इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा फिसले हैं। वहीं खराब बाजार में भी फार्मा शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी चढ़ा है।
ऐसे में बाजार की आगे की दिशा पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बजाज फाइनेंस के चलते पूरे बाजार में ब्रेकडाउन देखने को मिला है। निफ्टी ने आज आखिरकार सीरीज का निचला स्तर हिट किया। आज तो बैंक निफ्टी ने भी हाथ खड़े कर दिए। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी भारी बिकवाली देखने को मिली है। साफ तौर से, नतीजों का सीजन हावी पड़ रहा है।
अनुज सिंघल ने कहा आज सुबह ही बजाज फाइनेंस के बारे में बात हुई थी। इस शेयर में पूरे बाजार का मूड बिगाड़ दिया है। अगर बजाज फाइनेंस जैसा बड़ा शेयर स्ट्रैस की बात कर रहा है तो ये बड़ी बात है। देश में कंजम्प्शन की नब्ज की पकड़ बजाज फाइनेंस के पास है। अब सवाल ये है कि क्या FMCG कंपनियों के नतीजे भी खराब आएंगे?
निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि अब 24,700 तक की जगह खुल गई है। 24,950 अब बड़ा रजिस्टेंस होगा। निफ्टी बैंक पर रणनीति का बात करते हुए अनुज सिंघल ने आगे कहा कि अगर 56,500 टूटा तो ट्रेंड निगेटिव होगा। मजबूती के लिए 57,000 के ऊपर जाना जरूरी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।