Credit Cards

Trading Plan: क्या नई सीरीज में निफ्टी पार कर पाएगा 23850 का स्तर,बैंक निफ्टी जा पाएगा 51750 के ऊपर?

Market trend: मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि रेंज के निचले बैंड (23,650) से नीचे जाने पर निफ्टी 23,500 (पिछले सप्ताह का निचला स्तर) की ओर जा सकता है, लेकिन ऊपरी बैंड (23,850) को निर्णायक रूप से पार करने पर यह तत्काल अवधि में निफ्टी 24,000 की ओर जा सकता है

अपडेटेड Dec 27, 2024 पर 9:46 AM
Story continues below Advertisement
चॉइस ब्रोकिंग में डेरिवेटिव विश्लेषक हार्दिक मटालिया का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,050, 24,200 पर रजिस्टेंस और 23,650, 23,500 पर सपोर्ट है। 24,050 के स्तर के निकट बढ़त पर निफ्टी वायदा बेचें

Nifty Trading Plan : 26 दिसंबर को एक सीमित दायरे और वोलेटाइल सत्र के बाद निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी सपाट बंद हुए। निफ्टी 50 लगातार तीन दिनों से 23,650-23,850 के दायरे में है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि रेंज के निचले बैंड (23,650) से नीचे जाने पर निफ्टी 23,500 (पिछले सप्ताह का निचला स्तर) की ओर जा सकता है, लेकिन ऊपरी बैंड (23,850) को निर्णायक रूप से पार करने पर यह तत्काल अवधि में निफ्टी 24,000 की ओर जा सकता है। बैंक निफ्टी के लिए 51,750 पर एक रजिस्टेंस है। इस स्तर से ऊपर जाने पर इंडेक्स 52,000-52,100 की ओर बढ़ सकता है। हालांकि, 51,000 से नीचे गिरने से इंडेक्स पिछले सप्ताह के निचले स्तर पर वापस आ सकता है।

गुरुवार, 26 दिसंबर को निफ्टी 23 अंक बढ़कर 23,750 पर बंद हुआ था। जबकि बैंक निफ्टी 62 अंक गिरकर 51,171 पर आ गया था। मार्केट ब्रेड्थ भी कमजोर रही थी। एनएसई पर 1,010 शेयरों में बढ़त के मुकाबले 1,494 शेयरों में गिरावट आई थी।

निफ्टी पर रणनीति


चॉइस ब्रोकिंग में डेरिवेटिव विश्लेषक हार्दिक मटालिया का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,050, 24,200 पर रजिस्टेंस और 23,650, 23,500 पर सपोर्ट है। 24,050 के स्तर के निकट बढ़त पर निफ्टी वायदा बेचें, 24,200 पर स्टॉप-लॉस रखें, 23,200 के स्तर को लक्ष्य बनाएं।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,850, 24,000 पर रजिस्टेंस और 23,600, 23,500 पर सपोर्ट है। 23,500 पर सपोर्ट के साथ गिरावट पर निफ्टी वायदा खरीदें, 23,850 और 24,000 जोन को लक्ष्य बनाएं।

बोनान्ज़ा में तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक विराट जगत का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,800, 24,000 पर रजिस्टेंस और 23,700, 23,400 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स को 23,700 से नीचे बेचें, 23,850 पर स्टॉप-लॉस रखें, 23,400 का लक्ष्य रखें।

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

बैंक निफ्टी पर रणनीति

हार्दिक मटालिया का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 51,500, 52,000 पर रजिस्टेंस और 51,000, 50,700 पर सपोर्ट है। 51,800 के स्तर के निकट बढ़त पर बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 52,000 पर स्टॉप-लॉस के साथ बेचें, 51,000-50,300 के स्तर को लक्ष्य बनाएं।

चंदन तापड़िया का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 51,500, 51,750 पर रजिस्टेंस और 50,750, 50,500 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 51,750 पर स्टॉप-लॉस के साथ बेचें। 50,750 और 50,500 के निचले स्तरों को लक्ष्य बनाएं।

बोनान्ज़ा में तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक विराट जगत का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 51,750, 52,500 पर रजिस्टेंस और 50,750, 50,000 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 51,000 के करीब खरीदें, 50,700 पर स्टॉप-लॉस रखें, लक्ष्य 51,600 रखें।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।