NIfty Trading Plan : 24 जनवरी को निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी दबाव में थे। मंथली एफएंडओ एक्सपायरी और अगले सप्ताह के यूनियन बजट इंवेंट इसे पहले निवेशक बाजार में सतर्कता बरतते नजर आए। निफ्टी को एक साफ दिशा पकड़ने के लिए पिछले दो हफ्तों से कायम 23,000-23,400 की रेंज को निर्णायक रूप से तोड़ने की जरूरत है। 23,000 से नीचे का ब्रेक निफ्टी के लिए 22,800-22,600 की ओर जाने का रास्ता खोल सकता है। जबकि 23,400 से ऊपर जाने पर इसके संभावित लक्ष्य 23,600-23,800 हो सकते हैं। बैंक निफ्टी की बात करें तो जब तक ये इंडेक्स क्लोजिंग बेसिस पर 48,000 पर बना रहता है,तब तक इसमें 49,000-49,500 के ज़ोन की ओर बढ़ने की संभावना बनी रहेगी। हालांकि, बाजार जानकारों का कहना है कि 48,000 से नीचे की निर्णायक क्लोजिंग इंडेक्स में तेज बिकवाली का दबाव पैदा कर सकता है।
