Nifty Trade Setup: निफ्टी 50 इंडेक्स ने रेंजबाउंड ट्रेडिंग के बीच कुछ मजबूती हासिल की और 27 दिसंबर को इसमें 0.30 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। हालांकि,यह लगातार चौथे कारोबारी सत्र में क्लोजिंग बेसिस पर 200-डे एसएमए (23,862) और 200-डे ईएमए (23,694) की व्यापक ट्रेडिंग रेंज के भीतर ही रहा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि कम ट्रेडिंग वॉल्यूम के बीच आगामी सत्रों में रेंजबाउंड ट्रेडिंग जारी रह सकती है। साथ ठंडा पड़ता इंडिया VIX भी बुल्स को सपोर्ट प्रदान कर सकता है। अगर निफ्टी निर्णायक रूप से 200-डे एसएमए को पार कर जाता है और उससे ऊपर बना रहता है, तो 24,000-24,200 की ओर रैली संभव है। इसके उलटेअगर यह 200-डे ईएमए से नीचे आता है, तो गिरावट 23,500 (20 दिसंबर का निचला स्तर) तक बढ़ सकती है।