Market Overview : निफ्टी और बैंक निफ्टी में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही। 1 अक्टूबर को बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ था। बाजार जानकारों का अनुमान है कि दोनों इंडेक्सों में गिरावट जारी रह सकती है, क्योंकि लोअर टॉप्स और लोअर बॉटम का गठन जारी है। साथ ही मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) में निगेटिव क्रॉसओवर है। 25,600-25,500 का जोन निफ्टी 50 के लिए सपोर्ट के रूप में काम कर सकता है। जबकि रजिस्टेंस 25,900-26,000 की रेंज में है। अगर बैंक निफ्टी निर्णायक रूप से 52,300 को सपोर्ट को तोड़ता है, तो बिक्री दबाव बढ़ सकता है। वहीं, ऊपर की तरफ बैंक निफ्टी के लिए 53,000 के स्तर पर रजिस्टेंस दिख रहा है।
