Get App

Trading Strategy: इजरायल और ईरान तनाव बाजार पर हावी, एक्सपर्ट्स से जानिए निफ्टी-बैंक निफ्टी में अब क्या हो कमाई की रणनीति

NIfty, Bank nifty Trading Plan : एक्सपर्ट्स का कहना है कि 25,600-25,500 ज़ोन निफ्टी 50 के लिए सपोर्ट के रूप में काम कर सकता है। जबकि इसके लिए 25,900-26,000 की रेंज में रजिस्टेंस है।अगर बैंक निफ्टी 52,300 को सपोर्ट का कायम नहीं रख पाता तो बिक्री का दबाव बढ़ सकता है। वहीं, ऊपर की ओर इसके लिए 53,000 पर आसपास रजिस्टेंस दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 03, 2024 पर 10:17 AM
Trading Strategy: इजरायल और ईरान तनाव बाजार पर हावी, एक्सपर्ट्स से जानिए निफ्टी-बैंक निफ्टी में अब क्या हो कमाई की रणनीति
Bank Nifty : आशीष क्याल का कहना है कि हाल के हफ्तों में, बैंक निफ्टी ने तेज उछाल के बाद तेज गिरावट आई जो आमतौर पर एक ट्राइएंगल या साइडवेज फॉर्मेशन की ओर ले जाता है

Market Overview : निफ्टी और बैंक निफ्टी में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही। 1 अक्टूबर को बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ था। बाजार जानकारों का अनुमान है कि दोनों इंडेक्सों में गिरावट जारी रह सकती है, क्योंकि लोअर टॉप्स और लोअर बॉटम का गठन जारी है। साथ ही मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) में निगेटिव क्रॉसओवर है। 25,600-25,500 का जोन निफ्टी 50 के लिए सपोर्ट के रूप में काम कर सकता है। जबकि रजिस्टेंस 25,900-26,000 की रेंज में है। अगर बैंक निफ्टी निर्णायक रूप से 52,300 को सपोर्ट को तोड़ता है, तो बिक्री दबाव बढ़ सकता है। वहीं, ऊपर की तरफ बैंक निफ्टी के लिए 53,000 के स्तर पर रजिस्टेंस दिख रहा है।

मंगलवार को निफ्टी 14 अंक गिरकर 25,797 पर बंद हुआ था जबकि बैंक निफ्टी 56 अंक गिरकर 52,923 पर बंद हुआ था। एनएसई पर 1,476 शेयरों में तेजी आई, जबकि 1,476 शेयरों में गिरावट आई थी।

अब क्या हो कमाई की रणनीति

सैमको सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव रिसर्च एनालिस्ट धुपेश धमेजा का कहना है कि वर्तमान में, निफ्टी पिछले सप्ताह के निचले स्तर और 26,000 के अहम लेवल से नीचे कारोबार कर रहा है। एक बड़ी मनोवैज्ञानिक बाधा और अधिकतम ओपन इंटरेस्ट का जोन है जो मजबूत रजिस्टेंस और मंदी हावी होने का संकेत है। निफ्टी के लिए 25,600-25,700 के जोन में बड़ा सपोर्ट दिख रहा है। इस जोन में पुट राइटर्स काफी भारी संख्या में है। इससे संकेत मिलता है कि गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। जब तक कि निफ्टी 25,500 से ऊपर बना रहेगा इसमें वापसी की उम्मीद कायम रहेगा। 26,000 से ऊपर जाने पर फिर से मजबूत अपसाइड ट्रिगर हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें