Trading Strategy: निफ्टी 23000 को बचाए रखने में नहीं रहा कामयाब, अब क्या हो आगे की रणनीति ?

Trading Plan : मंदी की भावना को देखते हुए बाजार जानकार बढ़त पर बेचने की रणनीति की सलाह दे रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी वापस उछलता है तो 23,250-23,300 के जोन में इसके लिए रेजिस्टेंस हो सकता है। लेकिन अगर यह 23,000 के सपोर्ट को कायम नहीं रख पाता तो गिरावट 22,800 तक और उसके आगे भी बढ़ सकती है

अपडेटेड Feb 12, 2025 पर 11:10 AM
Story continues below Advertisement
Nifty Trading Plan : ट्रेड डेल्टा की संस्थापक प्रीति के छाबड़ा का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,189, 23,381 पर रेजिस्टेंस और 22,976, 22,786 के स्तर पर सपोर्ट है। एक बियर पुट स्प्रेड का इस्तेमाल किया जा सकता है

Market Trend : 11 फरवरी को निफ्टी और बैंक निफ्टी में काफी बिकवाली का दबाव देखने को मिला। कल डेली चार्ट पर बना लॉन्ग बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न और आरएसआई में निगेटिव क्रॉसओवर,कमजोरी का संकेत देता है। मंदी की भावना को देखते हुए बाजार जानकार बढ़त पर बेचने की रणनीति की सलाह दे रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी वापस उछलता है तो 23,250-23,300 के जोन में इसके लिए रेजिस्टेंस हो सकता है। लेकिन अगर यह 23,000 के सपोर्ट को कायम नहीं रख पाता तो गिरावट 22,800 तक और उसके आगे भी बढ़ सकती है। इसी तरह,अगर बैंक निफ्टी 49,250 अंक (बोलिंगर बैंड की मध्य रेखा) को बनाए रखने में विफल रहता है, तो बिकवाली का दबाव 48,900 तक बढ़ सकता है। हालांकि, यदि यह 49,250 से ऊपर बना रहता है, तो सूचकांक 50,000 अंक की ओर बढ़ सकता है।

निफ्टी में रणनीति

सैमको सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव रिसर्च एनालिस्ट धुपेश धमेजा का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,500, 23,800, 24,000 पर रेजिस्टेंस और 23,000, 22,700, 22,500 के स्तर पर सपोर्ट है। ट्रेडर्स 13 फरवरी की एक्सपायरी के लिए 23,100 स्ट्राइक कॉल को 109 रुपये पर खरीदकर और 22,850 स्ट्राइक कॉल को 269.50 रुपये पर बेचकर बियर कॉल स्प्रेड लागू कर सकते हैं। स्टॉप-लॉस के लिए इस ट्रेड को एक्सपायरी तक होल्ड किया जा सकता है, जिसमें अधिकतम नुकसान 6,712 रुपये पर सीमित है। ट्रेड को एक्सपायरी तक होल्ड करके 12,038 रुपये का अधिकतम लाभ प्राप्त किया जा सकता है, या मार्क-टू-मार्केट (MTM) लाभ 6,500 रुपये को पार करने पर मुनाफा बुक किया जा सकता है।


ट्रेड डेल्टा की संस्थापक प्रीति के छाबड़ा का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,189, 23,381 पर रेजिस्टेंस और 22,976, 22,786 के स्तर पर सपोर्ट है। एक बियर पुट स्प्रेड का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें ट्रेडर हाई स्ट्राइक मूल्य वाला पुट खरीदते हैं और कम स्ट्राइक मूल्य वाला पुट बेचते हैं। उच्च स्ट्राइक वाला पुट इन-द-मनी (ITM) होता है, जबकि कम स्ट्राइक वाला पुट आउट-ऑफ-द-मनी (OTM) होता है। इस रणनीति के परिणामस्वरूप नेट डेबिट होता है, जिसमें ITM पुट की लागत OTM पुट को बेचने से मिलने वाली नकदी द्वारा समायोजित की जाती है।

वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,250 पर रेजिस्टेंस और 22,800 के स्तर पर सपोर्ट है। अगर निफ्टी फ्यूचर्स 23,120 की ओर बढ़ता है और 23,000 से नीचे टूटता है तो शॉर्ट पोजीशन बनाई जा सकती है, जिसमें 23,100 स्टॉप-लॉस और 22,900 के बाद 22,800 का लक्ष्य होगा।

Dollar Vs Rupee : रुपया 39 पैसे मजबूती के साथ 86.44 के स्तर पर खुला, रुपये की कमजोरी पर वित्त मंत्री ने कही ये बात

बैंक निफ्टी में रणनीति

धुपेश धमेजा का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,700, 50,000, 50,500 पर रेजिस्टेंस और 49,000, 48,700, 48,500 के स्तर पर सपोर्ट है। अगर प्राइस 49,500-49,450 से नीचे जाती है तो ट्रेडर्स बैंक निफ्टी फरवरी फ्यूचर्स को बेचने पर विचार कर सकते हैं, स्टॉप-लॉस 49,900 से ऊपर सेट करें। इंडेक्स के 49,000-48,900 पर पहुंचने पर मुनाफावसूली की जा सकती है।

प्रीति के छाबड़ा का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,674, 49,906 पर रेजिस्टेंस और 49,216, 48,906 के स्तर पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 48,906 के लक्ष्य के लिए 49,906 के स्टॉप-लॉस के साथ बेचें।

 

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।