Trading plan : 27 अगस्त को कंसोलीडेशन के दौरान निफ्टी 50 इंडेक्स उच्च स्तर पर बना रहा। इसने बैंक निफ्टी से कमजोर प्रदर्शन किया। लेकिन इसने लगातार नौवें दिन अपनी तेजी बनाए रखने में कामयाबी हासिल की। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी में आगे भी कंसोलीडेशन जारी रहेगा। उनका कहना है कि जब तक निफ्टी 25,000 अंक से ऊपर बना रहेगा इसमें ऊपर की तरफ 25,100-25,200 के स्तर की ओर जाने की संभावना कायम रहेगी। निफ्टी के लिए 24,950 पर तत्काल सपोर्ट और 24,700 पर अगला बड़ा सपोर्ट है। वहीं, बैंक निफ्टी जल्द ही 51,500 की ओर बढ़ सकता है। इसके लिए 51,000 पर सपोर्ट है।
