Credit Cards

Trading Strategy : बाजार का बड़ा ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव, निफ्टी के लिए 25550-25650 की रेंज में बड़ा रेजिस्टेंस

Trading Strategy : सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में आज एक और रेंज वाला दिन है। बाजार आज भी उसी रेंज में है। निफ्टी बार-बार 10 DEMA के नीचे आ रहा है। बड़ा सवाल ये है कि क्या हम 20 DEMA की ओर जा रहे हैं। मार्केट ब्रेथ आज भी खराब नहीं है

अपडेटेड Jul 04, 2025 पर 2:43 PM
Story continues below Advertisement
Trading Strategy : निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अपनी रणनीति बताते हुए अनुज ने कहा कि इसके लिए सपोर्ट जोन 25,300-25,350 पर है। निफ्टी के लिए बड़ा सपोर्ट 25,150-25,200 पर है

Trading Strategy : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों फ्लैट कारोबार कर रहे हैं। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। कमजोर कमेंट्री और ब्रोकरेज डाउनग्रेड से TRENT का शेयर 11 फीसदी टूटा है। यह स्टॉक निफ्टी और वायदा का टॉप लूजर बना है। उधर UBS की बुलिश रिपोर्ट से OMCs शेयरों में खरीदारी है। BPCL करीब 3 फीसदी भागा है। इस बीच बिजनेस अपडेट के बाद बजाज फाइनेंस करीब 1.5 फीसदी चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना है। पहली तिमाही में कंपनी के AUM में 25 फीसदी का उछाल आया है। उधर अच्छे Q1 अपडेट से मैरिको का शेयर लाइफ हाई पर पहुंच गया है।

बाजार: अब क्या?

ऐसे में बाजार में क्या हो रणनीति, इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में आज एक और रेंज वाला दिन है। बाजार आज भी उसी रेंज में है। निफ्टी बार-बार 10 DEMA के नीचे आ रहा है। बड़ा सवाल ये है कि क्या हम 20 DEMA की ओर जा रहे हैं। मार्केट ब्रेथ आज भी खराब नहीं है।

सीमित दायरे वाला बाजार

अनुज ने आगे कहा कि ये एक सीमित दायरे वाला बाजार है। अमूमन रेंज टूटने के बाद एक बड़ी चाल आती है। अब ये नहीं पता कि ब्रेकआउट आएगा या ब्रेकडाउन। बाजार का बड़ा ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव है। बस दिक्कत ये है कि तिमाही अपडेट मिलेजुले हैं। खराब अपडेट के चलते आज ट्रेंट ने काफी मूड खराब किया है।


गैस सेक्टर में बड़े रिफॉर्म की तैयारी, गैस स्टेशनों पर होगी पेट्रोल-डीजल की बिक्री

निफ्टी और बैंक निफ्टी पर रणनीति

निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अपनी रणनीति बताते हुए अनुज ने कहा कि इसके लिए सपोर्ट जोन 25,300-25,350 पर है। निफ्टी के लिए बड़ा सपोर्ट 25,150-25,200 पर है। वहीं, इसके लिए पहला रेजिस्टेंस 25,450-25,500 पर है। जबकि दूसरा बड़ा रेजिस्टेंस 25,550-25,650 पर है। बैंक निफ्टी पर अपनी स्ट्रैटेजी बताते हुए अनुज ने कहा कि बैंक निफ्टी के लिए सपोर्ट 56,500 पर और रेजिस्टेंस 57,000 पर है।

 डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।