Market Trend : निफ्टी 50 इंडेक्स 25,000 के ऊपर टिक रहने में विफल रहा और 16 अक्टूबर को मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। कल एक और कारोबारी सत्र में बाजार में कमजोरी बढ़ती दिखी। निफ्टी ने अपवर्ड स्लोपिंग सपोर्ट ट्रेंड लाइन को तोड़ दिया है, लेकिन कुल मिलाकर 24,900-25,200 के दायरे में रहा। चार्ट पैटर्न रेंज बाउंड कारोबार का संकेत दे रहा है। 25,100-25,200 का जोन अब रजिस्टेंस का काम कर सकता है। जबकि निफ्टी के लिए 24,900 पर तत्काल सपोर्ट है। उसके बाद 24,800 पर अगला बड़ा सपोर्ट है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बैंक निफ्टी को ऊपर की ओर बढ़ने के लिए निर्णायक रूप से 52,000 से ऊपर जाना होगा। तब तक, यह 51,500 के सपोर्ट के साथ कंसोलीडेट हो सकता है।