Nifty Trading Plan : 2 सितंबर को एक रेंज बाउंड कारोबारी सत्र के बाद बाजार एक नए क्लोजिंग हाई पर पहुंच गया। इसमें लगातार 13 वें दिन तेजी जारी रही। हालांकि आरएसआई और एमएसीडी ने ऑवरली चार्ट पर नकारात्मक रुझान दिखाया लेकिन उन्होंने डेल चार्ट पर सकारात्मक रुख बनाए रखा। इससे पता चलता है कि कंसोलीडेशन जारी रहने की संभावना है। निफ्टी के लिए 25,300 एक बड़ा रजिस्टेंस दिख रहा है। इससे ऊपर एक मजबूत क्लोजिंग इंडेक्स को 25,500 की ओर ले जा सकता है। निफ्टी के लिए 25,000 पर अच्छा सपोर्ट है। बैंक निफ्टी के लिए, बड़ी बाधा 51,500 पर बनी हुई है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस स्तर से ऊपर एक ब्रेकआउट बैंक निफ्टी को 52,000 अंक तक ले जा सकता है। इसक लिए 51,000 पर सपोर्ट है।
