Market Trend : 23,800 का स्तर छूने के बाद से निफ्टी 50 इंडेक्स लगातार तीन दिनों तक मंदडियों के नियंत्रण में रहा है। इस गिरावट में इंडेक्स 50-डे और 200-डे ईएमएएस से नीचे गिरकर, लगातार लोअर हाइज और लोअर लो फॉर्मेशन करता रहा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स 23,400 (50-वीक ईएमए) को तोड़ता है, तो इंडेक्स की गिरावट 23,250 (पिछले सप्ताह का निचला स्तर) की ओर बढ़ सकती है। वहीं, अगर निफ्टी 23,400 से ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 23,800 की ओर वापसी देखने को मिल सकती है। वहीं, अगर बैंक निफ्टी 50,000 को स्तर को तोड़ता है तो बिकवाली का दबाव इंडेक्स को 49,600-49,500 के अहम सपोर्ट की ओर खींच सकता है। बाजार जानकारों का ये भी कहना है कि कि जब तक इंडेक्स 50,000 से ऊपर है, तब तक 50,600-51,000 की ओर एक रैली आने की संभव है।