Transformers and Rectifiers India Stock Price: हेवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया के शेयरों में दिन में 8 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। हालांकि बाद में यह 4 प्रतिशत पर सिमट गई। कंपनी को गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन से 726 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। ये ऑर्डर ऑटो ट्रांसफॉर्मर्स और बस रिएक्टर्स की सप्लाई के लिए हैं। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि पूरा काम 18 महीनों के अंदर पूरा होना है।
ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया का शेयर BSE पर सुबह 384.25 रुपये पर खुला और फिर 8 प्रतिशत तक उछलकर 405 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 4 प्रतिशत बढ़त के साथ 390.20 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 11700 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर 135 प्रतिशत की तेजी देख चुका है, वहीं साल 2025 में अब तक 34 प्रतिशत नीचे आया है।
5 साल में 11400 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा शेयर
Transformers and Rectifiers India का शेयर एक मल्टीबैगर है। पिछले 5 वर्षों में इस शेयर ने 11444 प्रतिशत का रिटर्न देकर निवेशकों को लखपति-करोड़पति बना दिया है। 5 साल पहले 17 मार्च 2020 को शेयर की कीमत बीएसई पर महज 3.38 रुपये थी। 2 साल में शेयर 1200 प्रतिशत मजबूत हो चुका है। कंपनी में 17 फरवरी 2025 तक प्रमोटर्स के पास 64.36 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। BSE पर अपर सर्किट 412.20 रुपये और लोअर सर्किट 337.30 रुपये पर है। सर्किट लिमिट 10 प्रतिशत है।
दिसंबर तिमाही में मुनाफा 253% बढ़ा
अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 253 प्रतिशत बढ़कर करीब 55.48 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले मुनाफा 15.72 करोड़ रुपये था। कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफा 54.73 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। दिसंबर 2024 तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 51 प्रतिशत बढ़कर 559.36 करोड़ रुपये हो गया। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 369.35 करोड़ रुपये था। कुल खर्च बढ़कर 494.59 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले समान तिमाही में 350.44 करोड़ रुपये के थे।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।